स्वास्थ्य मंत्रालय ने 13 लाख रूपये के ई-कचरे की निलामी की
By भाषा | Updated: October 31, 2021 17:04 IST2021-10-31T17:04:56+5:302021-10-31T17:04:56+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 13 लाख रूपये के ई-कचरे की निलामी की
नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के नारे के बाद इसने 13 लाख रुपये के ई-कचरे की निलामी की है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि जिन ई-कचरों की निलामी की गयी है उनमें प्रिंटर, कंप्यूटर, फोटो कॉपी मशीन और इसके कल पुर्जे शामिल हैं ।
उन्होंने बताया कि यह निलामी केंद्रीय खरीद पोर्टल के माध्यम से की गयी है।
मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया, ‘‘प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के नारे के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने 13 लाख रुपये के ई-कचरे की निलामी की है । आईये हम स्वच्छ भारत अभियान को अपनी ओर से वास्तविक बनायें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।