लाइव न्यूज़ :

कोवैक्सीन में नवजात बछड़े के सीरम को लेकर डॉ. हर्ष वर्धन ने स्पष्ट की स्थिति, जानिए इस्तेमाल को लेकर क्या कहती है सरकार

By अभिषेक पारीक | Updated: June 17, 2021 16:12 IST

देश के स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन में बछड़े के सीरम को लेकर के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने स्थिति स्पष्ट की है।

Open in App
ठळक मुद्देडॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि कोवैक्सीन में नवजात बछड़े का सीरम नहीं है।उन्होंने कहा कि वेरो सेल्स के विकास और तैयारी में उपयोग होता है, लेकिन अंतिम टीके में नहीं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोशल मीडिया की कुछ पोस्ट में तथ्यों को अनुचित ढंग से पेश किया। 

देश के स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन में बछड़े के सीरम को लेकर के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने स्थिति स्पष्ट की है। एक ट्वीट के जरिये डॉ. हर्ष वर्धन ने स्पष्ट किया कि कोवैक्सीन में नवजात बछड़े का सीरम नहीं है। उन्होंने कहा कि वेरो सेल्स के विकास और उसकी तैयारी में नवजात बछड़े के सीरम का उपयोग किया जाता है, लेकिन अंतिम टीके की सामग्री में ऐसा नहीं होता है। 

डॉ. हर्ष वर्धन ने एक ट्वीट किया है और कोवैक्सीन में बछड़े के सीरम को लेकर फैले भ्रम को दूर करने की कोशिश की है। उन्होंने लिखा, 'भारत के स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन में नवजात बछड़े का सीरम बिलकुल नहीं है। नवजात बछड़े के सीरम का उपयोग केवल वेरो सेल्स के विकास एवं उसकी तैयारी में किया जाता है। अंतिम टीके की सामग्री में बछड़े के सीरम का प्रयोग नहीं होता है।'

इससे पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी एक बयान जारी करके कहा कि सोशल मीडिया की कुछ पोस्ट में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर और अनुचित ढंग से पेश किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि पोस्ट में बताया गया है कि स्वदेश निर्मित कोवैक्सीन में नवजात बछड़े का सीरम है। जबकि नवजात बछड़े के सीरम का इस्तेमाल केवल वेरो कोशिकाएं तैयार करने और उनके विकास के लिए ही किया जाता है। गोवंश तथा अन्य पशुओं से मिलने वाला सीरम एक मानक संवर्धन संघटक है जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में वेरो कोशिकाओं के विकास के लिए किया जाता है। 

नवजात बछड़े के सीरम से हो जाता है मुक्त

मंत्रालय ने कहा कि वेरो कोशिकाओं का उपयोग ऐसी कोशिकाएं बनाने में किया जाता है जो टीका उत्पादन में मददगार होती हैं। पोलियो, रैबीज और इन्फ्लुएंजा के टीके बनाने के लिए इस तकनीक का दशकों से इस्तेमाल होता आ रहा है। मंत्रालय ने कहा कि वेरो कोशिकाओं के विकसित होने के बाद उन्हें पानी और रसायनों से अच्छी तरह से कई बार साफ किया जाता है जिससे कि ये नवजात बछड़े के सीरम से मुक्त हो जाते हैं। 

नष्ट वायरस का इस्तेमाल टीका बनाने में

इसके बाद वेरो कोशिकाओं को कोरोना वायरस से संक्रमित किया जाता है ताकि वायरस विकसित हो सके। इस प्रक्रिया में वेरो कोशिकाएं पूरी तरह से नष्ट हो जाती हैं। इसके बाद विकसित वायरस को भी नष्ट (निष्प्रभावी) और साफ किया जाता है। नष्ट या निष्प्रभावी किए गए वायरस का इस्तेमाल टीका बनाने के लिए किया जाता है। 

अंतिम रूप से इस्तेमाल नहीं

बयान के मुताबिक अंतिम रूप से टीका बनाने के लिए बछड़े के सीरम का बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं किया जाता है। बयान के मुताबिक, 'अतः अंतिम रूप से जो टीका (कोवैक्सीन) बनता है उसमें नवजात बछड़े का सीरम कतई नहीं होता और यह अंतिम टीका उत्पाद के संघटकों में शामिल नहीं है।' 

टॅग्स :कोरोना वायरसहर्षवर्धनकोवाक्सिनस्वास्थ्य मंत्री भारत सरकारकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश