नाइक की जगह हर्षवर्धन के जवाब देने को लेकर संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष में नोकझोंक

By भाषा | Published: June 21, 2019 12:55 PM2019-06-21T12:55:35+5:302019-06-21T12:55:35+5:30

आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विषय पर प्रश्न पूछे जाने के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल किया कि नाइक के स्थान पर हर्षवर्धन जवाब क्यों दे रहे हैं? इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हर्षवर्धन लोकसभा अध्यक्ष की अनुमित से उत्तर दे रहे हैं और ऐसे में विपक्षी सदस्यों की आपत्ति का कोई मतलब नहीं है।

health minister harsh vardhan in lok sabha | नाइक की जगह हर्षवर्धन के जवाब देने को लेकर संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष में नोकझोंक

अध्यक्ष ओम बिरला ने हर्षवर्धन कहा,‘‘ मैंने आपको अनुमति दी है तो फिर आप स्पष्टीकरण क्यों दे रहे हैं?’’

Highlightsसत्तापक्ष के कुछ सदस्य भी आपत्ति जता रहे विपक्षी सदस्यों से बैठने के लिए कहते सुने गए।इस दौरान हर्षवर्धन ने विपक्षी सदस्यों की आपत्ति के जवाब में कहा कि यह विषय उनके मंत्रालय से भी जुड़ा हुआ है।

सत्रहवीं लोकसभा के पहले प्रश्नकाल में शुक्रवार को आयुष मंत्री श्रीपद नाइक की जगह स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के जवाब देने को लेकर सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष में हल्की नोकझोंक देखने को मिली।

आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विषय पर प्रश्न पूछे जाने के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल किया कि नाइक के स्थान पर हर्षवर्धन जवाब क्यों दे रहे हैं? इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हर्षवर्धन लोकसभा अध्यक्ष की अनुमित से उत्तर दे रहे हैं और ऐसे में विपक्षी सदस्यों की आपत्ति का कोई मतलब नहीं है।

सत्तापक्ष के कुछ सदस्य भी आपत्ति जता रहे विपक्षी सदस्यों से बैठने के लिए कहते सुने गए। इस दौरान हर्षवर्धन ने विपक्षी सदस्यों की आपत्ति के जवाब में कहा कि यह विषय उनके मंत्रालय से भी जुड़ा हुआ है। अध्यक्ष ओम बिरला ने हर्षवर्धन कहा,‘‘ मैंने आपको अनुमति दी है तो फिर आप स्पष्टीकरण क्यों दे रहे हैं?’’ उधर, प्रश्नकाल के दौरान बिरला ने सदस्यों से यह भी कहा कि वे सवाल पूछते हुए ज्यादा भूमिका नहीं बांधें। भाजपा के कौशल किशोर ने नवगठित लोकसभा में पहला प्रश्न किया। 

Web Title: health minister harsh vardhan in lok sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे