रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: March 18, 2021 21:17 IST2021-03-18T21:17:28+5:302021-03-18T21:17:28+5:30

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 18 मार्च 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से बृहस्पतिवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं।
प्रादे110 असम लीड मोदी
कांग्रेस किसी से भी मिला सकती है हाथ, उसके पास ना नेता है, ना नीतिः : मोदी
करीमगंज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) से गठबंधन करने के लिए बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आज यह विपक्षी पार्टी इतनी कमजोर हो गई है कि वह किसी से भी हाथ मिला सकती है क्योंकि उसके पास ‘‘ना नेता है, ना नीति है और ना ही कोई विचारधारा है।’’
प्रादे100 असम चुनाव कांग्रेस एआईयूडीएफ
असम चुनाव में सांप्रदायिकता का रंग घोलना चाहती है भाजपा: सुरजेवाला
गुवाहाटी, कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भाजपा असम विधानसभा चुनाव में सांप्रदायिकता का रंग घोलने के लिये बार- बार एआईयूडीएफ के साथ उसके गठबंधन पर सवाल उठा रही है क्योंकि उसके पास विकास के मोर्च पर दिखाने के लिये कुछ नहीं है।
प्रादे115 सम चुनाव भाजपा निष्कासन
असम भाजपा ने 15 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया
गुवाहाटी, असम भाजपा ने विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप कुमार पॉल समेत 15 नेताओं को बृहस्पतिवार को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।
प्रादे123 बंगाल ममता दूसरी लीड रैली
ममता ने ‘‘मार्क्सवादी मित्रों’’ से माकपा, कांग्रेस को वोट नहीं देने को कहा
गड़बेता(प.बंगाल), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को ‘‘मार्क्सवादी मित्रों’’ से ‘‘सांप्रदायिक भाजपा के सहयोगियों’’ माकपा या कांग्रेस को वोट नहीं देने के लिए कहा।
दि48 चुनाव बंगाल लीड केंद्रीय बल
बंगाल विधानसभा चुनाव में सीएपीएफ की 725 कंपनियां तैनात की जाएंगी :सीआरपीएफ महानिदेशक
नयी दिल्ली, पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की करीब 725 कंपनियां तैनात की जाएंगी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
दि6 किसान मलिक
कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध को लेकर सरकार और किसानों से ‘अनौपचारिक’ तौर पर बात कर रहा हूं: मलिक
नयी दिल्ली, मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि वह विवादित कृषि कानूनों को लेकर जारी गतिरोध का जल्द समाधान निकालने के लिये ''अनौपचारिक'' रूप से आंदोलनकारी किसानों और सरकार से बात कर रहे हैं तथा दोनों पक्षों के भीतर इस बात को लेकर सहमति बन रही है कि जल्द से जल्द इस मसले का हल निकलना चाहिये।
दि60 न्यायालय टीका पत्रकार
"वकीलों के विपरीत पत्रकार लोगों के संपर्क में आए बगैर काम कर सकते हैं"
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वकीलों के विपरीत पत्रकार लोगों के संपर्क में आए बगैर काम कर सकते हैं। साथ ही, केंद्र सरकार को कोविड-19 टीकाकरण में अदालत कर्मियों को प्राथमिकता देने के अनुरोध पर विचार करने का निर्देश देते हुए कहा कि इनकी आजीविका अपने मुवक्किल से प्रत्यक्ष संपर्क पर निर्भर है।
प्रादे112 महाराष्ट्र मुंबई पुलिस देशमुख
मुंबई पुलिस आयुक्त का तबादला उनके कुछ सहकर्मियों की गंभीर गलतियों के चलते किया गया:देशमुख
मुंबई, मुंबई पुलिस आयुक्त पद से परम बीर सिंह को हटाये जाने के एक दिन बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बृहस्पतिवार को कहा कि आईपीएस अधिकारी के कुछ सहकर्मियों की ‘गंभीर और माफ नहीं की जा सकने वाली गलतियां’ के चलते उनका तबादला किया गया।
अर्थ38 न्यायालय- अमेजॉन
दिल्ली उच्च न्यायालय ने फ्यूचर समूह को रिलायंस के साथ सौदा आगे बढ़ाने से रोका
नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय नेफ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के साथ कंपनी का कारोबार बेचने के लिए हुये 24,713 करोड़ रुपये के सौदे पर अंतरिम रोक लगाने के सिंगापुर की आपातकालीन मध्यस्थता (ईए) अदालत के फैसले को बृहस्पतिवार को बरकरार रखा । इस सौदे पर अमेरिकी ई- वाणिज्य कंपनी अमेजॉन ने एतराज किया है।
वि28 पाकिस्तान भारत बाजवा
भारत, पाकिस्तान के लिए यह समय अतीत को भूलकर आगे बढ़ने का है: जनरल बाजवा
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह भारत और पाकिस्तान के लिए ‘‘अतीत को भूलने और आगे बढ़ने’’ का समय है। उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच शांति से दक्षिण और मध्य एशिया में विकास की संभावनाओं को ‘‘ खोलने’’ में मदद मिलेगी।
वि30 रूस पुतिन बाइडन टिप्पणी
बाइडन की ‘हत्यारा’ टिप्पणी के बाद पुतिन ने अमेरिका पर उंगली उठाई
मॉस्को, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की उनपर की गई टिप्पणी अमेरिका के अपने इतिहास और मौजूदा समस्या को प्रतिबिंबित करती है।
खेल21 खेल बैडमिंटन लीड भारत
लक्ष्य सेन क्वार्टरफाइनल में, प्रणय दूसरे दौर में हारे
बर्मिंघम, युवा भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पहली बार क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया लेकिन हमवतन एच एस प्रणय का सफर गुरूवार को पुरूष एकल के दूसरे दौर में हारकर समाप्त हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।