रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: February 20, 2021 21:30 IST2021-02-20T21:30:10+5:302021-02-20T21:30:10+5:30

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 20 फरवरी शनिवार को रात नौ बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
दि38 अदालत लीड टूलकिट
दिशा रवि की जमानत याचिका पर अदालत मंगलवार को सुनाएगी आदेश
नयी दिल्ली, जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि के वकील ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत से कहा कि यह प्रदर्शित करने के लिए कोई साक्ष्य नहीं है कि किसानों के प्रदर्शन से जुड़ा ‘टूलकिट’ 26 जनवरी को हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार है। अदालत ने उसकी जमानत याचिका पर अपना आदेश मंगलवार के लिए सुरक्षित रख लिया।
प्रादे84 प्रियंका लीड किसान
किसान महापंचायत: प्रियंका ने प्रधानंमत्री मोदी की तुलना पुरानी कहानियों के ‘अहंकारी राजा’ से की
मुजफ्फरनगर(उप्र), कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना पुरानी कहानियों के ‘‘अहंकारी राजा’’ से करते हुए शनिवार को कहा कि वह (प्रधानमंत्री) यह समझने में असमर्थ हैं कि देश को सुरक्षित रखने वाले 'जवान' भी किसान के बेटे हैं।
अर्थ21 मोदी दूसरी लीड नीति-आयोग
मजबूत आर्थिक वृद्धि के लिए केंद्र और राज्यों का मिलकर काम करना जरूरी: मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने पड़ चुके कानूनों को निरस्त करने और कारोबार के लिए व्यवस्था अधिक सुगम बनाए जाने की जरूरत पर बल देते हुए शनिवार को कहा कि मजबूत आर्थिक वृद्धि प्राप्त करने के लिए केंद्र और राज्यों का एकजुटता के साथ काम करना जरूरी है।
प्रादे105 चंडीगढ़ महापंचायत
नए कृषि कानूनों के लागू होने से बढ़ेंगे खाद्यान्न के दाम : चढूनी
चंडीगढ़, भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने शनिवार को कहा कि यदि केंद्र के नए कृषि कानून लागू हो जाते हैं तो देश में ईंधन की तरह ही खाद्यान्न के दाम बढ़ जाएंगे।
दि16 भारत चीन लीड वार्ता
भारत और चीन ने की 10वें दौर की सैन्य वार्ता, पूर्वी लद्दाख में शेष इलाकों से सैन्य वापसी पर चर्चा
नयी दिल्ली, भारत तथा चीन ने शनिवार को एक और दौर की सैन्य वार्ता की जिसमें चर्चा का मुख्य बिंदु पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स, गोग्रा और देपसांग जैसे क्षेत्रों से भी सैन्य वापसी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का है।
दि8 वायरस लीड मामले
देश में कोविड-19 के 13,993 नए मामले, 101 लोगों की मौत
नयी दिल्ली, देश में 22 दिनों बाद कोविड-19 के करीब 14,000 नए मामले आने से शनिवार को संक्रमितों की संख्या 1,09,77,387 हो गयी जबकि 1,06,78,048 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
दि9 कांग्रेस राहुल पेट्रोल
राहुल, प्रियंका ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर निशाना साधा
नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार के राज में महंगाई का विकास हो रहा है।
वि31 म्यांमा तख्तापलट प्रदर्शनकारी
म्यांमा तख्तापलट: पुलिस की गोली लगने से दो प्रदर्शनकारियों की मौत
यांगून, म्यांमा में शनिवार को पुलिस ने तख्तापलट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल का प्रयोग किया। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियां चलाईं, आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की, जिससे कई प्रदर्शनकारी घायल हुए।
प्रादे63 बंगाल तृणमूल लीड नारा
तृणमूल का चुनावी नारा : ‘बंगाल को चाहिए अपनी बेटी’
कोलकाता, तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘बंगाल की बेटी’ बताते हुए शनिवार को ‘बंगाल को चाहिए अपनी बेटी’ का नारा दिया और ‘स्थानीय बनाम बाहरी’ के मुद्दे पर बहस को और बढ़ा दिया।
वि25 रूस लीड नवलनी
मास्को की अदालत ने विपक्षी नेता नवलनी की अपील खारिज की
मास्को, मास्को की एक अदालत ने रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की कैद की सजा के खिलाफ उनकी अपील शनिवार को खारिज कर दी।
वि33 मालदीव दूसरी लीड जयशंकर
जयशंकर ने मालदीव के विदेश मंत्री के साथ चर्चा की
माले, विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर माले पहुंचे और अपनी इस यात्रा के दौरान मालदीव के साथ भारत के लंबे समय से मजबूत रिश्तों का उल्लेख किया और दोनों देशों के बीच संबंधों को और आगे ले जाने की बात कही।
वि6 अमेरिका बाइडन सहयोगी
बाइडन ने पश्चिमी देशों के गठबंधन में अमेरिका की वापसी की घोषणा की
वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को कहा कि ‘ट्रांस अटलांटिक गठबंधन’ में अमेरिका की वापसी हो चुकी है। सदस्य देशों ने उनकी घोषणा का जोरदार स्वागत किया।
अर्थ35 ईपीएफओ वेतन लीड आंकड़े
ईपीएफओ में नये पंजीकरण दिसंबर में 24 प्रतिशत बढ़कर 12.54 लाख
नयी दिल्ली, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक उसके पास शुद्ध नए पंजीकरण की संख्या दिसंबर में 24 प्रतिशत बढ़कर 12.54 लाख हो गई।
अर्थ23 सीतारमण लीड उद्योग
सीतारमण ने उद्योग-जगत से आत्मविश्वास दिखाने, नये निवेश का जोखिम उठाने का आह्वान किया
नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को भारतीय उद्योग जगत से पूरा आत्मविश्वास दिखाने और नये नये निवेश करके भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाने में योगदान करने का आह्वान किया।
खेल11 खेल मुक्केबाजी भारत
अल्फिया पठान ने मोंटेनीग्रो मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत को पहला स्वर्ण दिलाया
नयी दिल्ली, भारतीय महिला मुक्केबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और अल्फिया पठान (प्लस 81 किलो) ने मोंटेनीग्रो में चल रे 30वें एड्रियाटिक पर्ल टूर्नामेंट में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलवाया जबकि पांच अन्य मुक्केबाज फाइनल में पहुंच गए ।
खेल4 खेल हॉकी भारत
यूरोप दौरे से अंतरराष्ट्रीय हॉकी में वापसी करेगी भारतीय पुरूष टीम
नयी दिल्ली, भारतीय पुरूष हॉकी टीम इस महीने जर्मनी और बेल्जियम के दौरे से तोक्यो ओलंपिक की तैयारियां शुरू करेगी जो पिछले साल मार्च में कोरोना महामारी के बाद से उसका पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।