"वो मीर जाफर हैं...", संबित पात्रा ने राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर बोला तीखा हमला
By अंजली चौहान | Published: March 21, 2023 11:30 AM2023-03-21T11:30:18+5:302023-03-21T11:33:51+5:30
राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने उन्हें वर्तमान राजनीति का मीर जाफर करार दिया है।

फाइल फोटो
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर देश में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी लगातार राहुल गांधी को घेरने में जुटी हुई है, इस बीच बीजेपी ने राहुल गांधी को भारत के लिए मीर जाफर करार दिया है।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी को वर्तमान राजनीति का मीर जाफर कहते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कहा,"राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। वह हमारे देश को लंदन में जाकर बदनाम कर रहे हैं।
उन्होंने देश का अपमान किया और विदेशी ताकतों को देश में हस्तक्षेप करने के लिए उकसाया है। यह कांग्रेस और राहुल गांधी की साजिश है। संसद में उनकी भागीदारी सबसे कम है और उनका कहना है कि कोई उन्हें बोलने नहीं देता है।"
राहुल गांधी वर्तमान भारतीय राजनीति के मीर जाफर हैं।
— Sambit Patra (@sambitswaraj) March 21, 2023
नवाब बनने के लिए मीर जाफर ने जो किया था वही आज राहुल गांधी ने लंदन में किया है।
शहजादा नवाब बनना चाहता है! शहजादे, ये नहीं चलेगा और माफी मांगनी ही पड़ेगी। pic.twitter.com/5FWjN24cfp
"शहजादा नवाब बनना चाह रहा"- संबित पात्रा
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा, "शहजादा नवाब बनना चाह रहा है बस इसलिए ही राहुल गांधी दूसरे देश में जाकर देश को बदनाम करते हैं।"
उन्होंने कहा कि मीर जाफर ने जो किया उससे यह बिल्कुल भी अलग नहीं है। मीर जाफर ने नवाब बनने के लिए क्या, यह आप सभी जानते हैं उन्हें हमेशा शासन करने की इच्छा थी और ऐसा करने के लिए उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी की मदद ली और ठीक इसी तरह राहुल गांधी भी विदेशी ताकतों की मदद लेना चाहते हैं देश में राज करने के लिए। पात्रा ने राहुल गांधी के बयान का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें माफी मांगनी ही होगी बिना माफी मांगे उन्हें जाने नहीं दिया जाएगा।