लाइव न्यूज़ :

एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "कांग्रेस सरकार ने आईएएस अधिकारियों को द्वारपाल बनाकर अहंकार का प्रदर्शन किया है"

By अनुभा जैन | Updated: July 19, 2023 14:55 IST

पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि महागठबंधन की बैठक में आईएएस अधिकारियों को राजनेताओं की सेवा के तैनात करना बेहद शर्मनाक है।

Open in App
ठळक मुद्देएचडी कुमारस्वामी ने महागठबंधन की बैठक में आईएएस अधिकारियों की तैनाती पर घेरा कांग्रेस को आईएएस अधिकारियों की तैनाती कांग्रेस सरकार के अहंकार की पराकाष्ठा को दर्शाता हैकुमारस्वामी ने कहा कि पिछले 40 वर्षों में नौकरशाही का इतना दुरुपयोग नहीं देखा गया है

बेंगलुरु: जेडीएस और भाजपा ने सिद्धारमैया सरकार द्वारा बीते 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय महागठबंधन की बैठक के लिए दो दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों को तैनाती करने और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के लिए बेहद कड़ी आलोचना की है।

वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि बैठक में हिस्सा लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों के साथ राज्य अतिथि के रूप में व्यवहार किया गया था और प्रोटोकॉल के अनुसार अधिकारियों को उनके स्वागत के लिए नियुक्त किया गया था।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के अलावा डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार ने इन आरोपों पर कहा कि पूर्व में सभी सरकारों के तहत जो व्यवस्था और प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जाता था, हमने भी उसी व्यवस्था का पालन किया है।

जानकारी के अनुसार कर्नाटक भाजपा ने दो सूचियां जारी की हैं, जिसमें 29 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। जिनके बारे में पार्टी का कहना है कि उन अधिकारियों को महागठबंधन के दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने वाले विपक्षी नेताओं के स्वागत के लिए लगाया गया था।

इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के विकास में आईएएस अधिकारियों की बड़ी अहम भूमिका है। चूंकि यह कार्यक्रम न तो कोई सरकारी कार्यक्रम था और न ही नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह था। ऐसे में आईएएस अधिकारियों को राजनेताओं की सेवा के तैनात करना कांग्रेस सरकार के अहंकार की पराकाष्ठा को दर्शाता है। यह 6.5 करोड़ कन्नडिगाओं के साथ किया गया घोर अन्याय है।

कुमारस्वामी ने आईएएस एसोसिएशन को ट्विटर पर टैग करते हुए कांग्रेस की आलोचना की। कुमारस्वामी ने कहा, "यह नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। पिछले 40 वर्षों में नौकरशाही तंत्र का इतना दुरुपयोग नहीं देखा गया है। मैं इस बात से हैरान हूं कि अधिकारी इस कार्य के लिए सहमत हो गए।’’

उन्होंने आगे कहा कि जब उन्हें खुद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में आमंत्रित किया था तो उनके स्वागत के लिए किसी भी नौकरशाह को इस तरह तैनात नहीं किया गया था। यह उल्लेख करना महत्वपूर्ण है कि अटकलों के बीच जद (एस) को मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा से कोई निमंत्रण नहीं मिला। अब ऐसा लग रहा है कि भाजपा कर्नाटक में अकेले ही 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ सकती है।

टॅग्स :एचडी कुमारस्वामीसिद्धारमैयाDK Shivakumarजनता दल (सेक्युलर)कांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी