मैं राजनीति से संन्यास नहीं ले रहा, राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने तो उनका दूंगा साथ: एचडी देवगौड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 19, 2019 05:21 PM2019-04-19T17:21:58+5:302019-04-19T19:29:43+5:30

एचडी देवगौड़ा कर्नाटक के तुमकुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार जीएस बासवाराज के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

hd deve gowda says if rahul gandhi becomes pm he will be on his side | मैं राजनीति से संन्यास नहीं ले रहा, राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने तो उनका दूंगा साथ: एचडी देवगौड़ा

राहुल गांधी और एचडी देवगौड़ा (फाइल फोटो)

जनता दल (एस) के सुप्रिमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा है कि वह बीजेपी के लालकृष्ण आडवाणी की तरह राजनीति में  बने रहेंगे और अभी संन्यास नहीं लेंगे। साथ ही देवगौड़ा ने कहा कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह उनको समर्थन देंगे।

लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर देवगौड़ा ने कहा, 'मैने तीन साल पहले ही घोषणा कर दी थी कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। अब कुछ परिस्थितियों के चलते मुझे मजबूरन चुनाव लड़ना पड़ रहा हैं। इसमे कुछ छिपाने की बात  नहीं हैं। मेरी कोई महत्वकांक्षा नहीं है, लेकिन मैंने हमेशा यह कहा है कि मैं राजनीति से संन्यास लेने जा रहा हूं।'

देवगौड़ा कर्नाटक के तुमकुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार जीएस बासवाराज के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। देवगौड़ा से जब ये पूछा गया कि क्या वह आडवाणी की तरह संन्यास लेंगे तो उन्होने जवाब दिया, 'नहीं, मैं अपनी जनता दल पार्टी को सबसे पहले बचाना चाहता हूं और फिर अपने कार्यालय को।'

उनके पुत्र और कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी के उन्हें पीएम के संभावित दावेदार बताने वाले बयान पर देवगौड़ा ने कहा, 'मै इस बारे में कुछ नहीं सोच रहा हूं। मुझे चिंता है कि की मोदी जी संसद में आएंगे। मुझमें पीएम के मुंह पर यह बात कहने की हिम्मत है। अगर राहुल गांधी पीएम बनते है तो हम उनके साथ होंगे। प्रधानमंत्री बनना जरूरी नहीं है।'

Web Title: hd deve gowda says if rahul gandhi becomes pm he will be on his side