हजारे ने महाराष्ट्र में लोकायुक्त के लिए आंदोलन की चेतावनी दी

By भाषा | Updated: September 9, 2021 22:30 IST2021-09-09T22:30:58+5:302021-09-09T22:30:58+5:30

Hazare warns of agitation for Lokayukta in Maharashtra | हजारे ने महाराष्ट्र में लोकायुक्त के लिए आंदोलन की चेतावनी दी

हजारे ने महाराष्ट्र में लोकायुक्त के लिए आंदोलन की चेतावनी दी

पुणे, नौ सितंबर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि महाराष्ट्र सरकार ने लोकायुक्त कानून नहीं बनाया एवं स्वतंत्र भ्रष्टाचार निरोधक लोकपाल नियुक्त नहीं किया तो वह आंदोलन छेड़ेंगे।

हजारे ने प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाया कि कानून का मसौदा तैयार करने के लिए गठित की गयी समिति की आगे की बैठकें करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार एवं अन्य को बार- बार याद दिलाये जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया ।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जानबूझकर बैठकें करने से आनाकानी कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ राज्य में ढेर सारा भ्रष्टाचार है और राज्य सरकार को उस पर रोक लगाने के लिए कदम उठाना चाहिए । फिलहाल लोकायुक्त मुख्यमंत्री द्वारा चुना जाता है। चूंकि लोकायुक्त के पास स्वायत्तता नहीं होती है, तो वह शक्तिशाली भी नहीं होता है। ऐसी स्थिति में आम आदमी इंसाफ के लिए कहां जाएगा। ’’

उन्होंने कहा कि शायद उनके लिए समय आ गया है कि वह 85 साल की उम्र में इस अहिंसक आंदोलन की अगुवाई करें’ और राज्य भर में स्वयंसेवकों से ‘जनांदोलन’ के लिए तैयार रहने’ की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hazare warns of agitation for Lokayukta in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे