चुनाव ड्यूटी में आए हवलदार की दुमका में मौत

By भाषा | Updated: November 5, 2020 00:31 IST2020-11-05T00:31:56+5:302020-11-05T00:31:56+5:30

Havildar died in election duty in Dumka | चुनाव ड्यूटी में आए हवलदार की दुमका में मौत

चुनाव ड्यूटी में आए हवलदार की दुमका में मौत

दुमका (झारखंड), चार नवम्बर दुमका विधानसभा चुनाव में ड्यूटी पर आये चाईबासा जिला बल के हवलदार बाबुधन हांसदा (50) की यहां मंगलवार देर रात्रि को अकस्मात मौत हो गयी।

दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि बाबुधन की प्रतिनियुक्ति दुमका शहरी क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय, रसिकपुर स्थित बूथ संख्या 4, 5 एवं 6 में थी।

उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी समाप्त होने पर सभी कर्मी बस से दुमका स्थित राष्ट्रीय उच्च विद्यालय पहुंचे। इस विद्यालय को चुनाव को देखते हुए पूर्व से चिह्नित आवास स्थल बनाया गया था।

उन्होंने कहा कि बस में सवार अन्य सभी कर्मी उतरकर अपने आवास स्थल में गये लेकिन बाबुधन हांसदा की उसमें लाश मिली।

लकड़ा ने बताया कि हवलदार बाबुधन हासदा के पार्थिव शरीर को दुमका के पुलिस केन्द्र में सलामी दी गयी और शव उनके परिजनों को सुपूर्द कर पाकुड़ जिला स्थित लिट्टीपाड़ा थानाक्षेत्र अन्तर्गत सूरजबेड़ा गांव भेज दिया गया जहां उनका पैतृक निवास स्थान था।

इससे पूर्व पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया लेकिन अभी परीक्षण रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है जिससे मृत्यु के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Web Title: Havildar died in election duty in Dumka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे