Hathras Stampede: 'बाबा जी ने दुनिया बनाई, वह कृष्ण भगवान के अवतार', 'भोले बाबा' के भक्त बोले- 'जो कुछ हुआ...'
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 3, 2024 15:47 IST2024-07-03T15:45:50+5:302024-07-03T15:47:00+5:30
हाथरस के सिकंदरराऊ इलाके के फुलरई गांव में नारायण साकार विश्व हरि के नाम से लोकप्रिय ‘भोले बाबा’ के सत्संग में लाखों अनुयायी पहुंचे थे। हादसा इसी समय हुआ। घटना के बाद से ही बाबा फरार है लेकिन उनके भक्त इसके लिए उन्हें जिम्मेदार मानने को तैयार नहीं हैं।

नारायण साकार विश्व हरि के नाम से लोकप्रिय है ‘भोले बाबा’
Hathras Stampede Incident: हाथरस में एक सत्संग में हुई भगदड़ की घटना में 121 लोगों की मौत हो गई। हाथरस के सिकंदरराऊ इलाके के फुलरई गांव में नारायण साकार विश्व हरि के नाम से लोकप्रिय ‘भोले बाबा’ के सत्संग में लाखों अनुयायी पहुंचे थे। हादसा इसी समय हुआ। घटना के बाद से ही बाबा फरार है लेकिन उनके भक्त इसके लिए उन्हें जिम्मेदार मानने को तैयार नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें बाबा के भक्तों ने उसे भगवान कृष्ण का अवतार और तीनों लोकों का स्वामी बताया है। लोकमत हिंदी के साथ बातचीत में अस्पताल में भर्ती एक महिला ने कहा कि बाबा कृष्ण भगवान के अवतार हैं वो, उनकी कोई गलती नहीं, वो तो चले गए थे।
बाबा फरार है लेकिन उनके भक्त...
— shivendra rai (@shivendra_4u) July 3, 2024
'बाबा कृष्ण भगवान के अवतार हैं वो, उनकी कोई गलती नहीं, वो तो चले गए थे'#Hathrasstamped#HathrasSatsangIncident#BholeBabapic.twitter.com/b6zEfOPGC4
पीटीआई के साथ बातचीत में एक व्यक्ति ने कहा कि बाबा तीनो लोकों के स्वामी हैं। बाबा जी ने दुनिया बनाई, वह ब्रह्मांड के स्वामी हैं। जो कुछ भी होता है वह उनकी इच्छा के कारण होता है, कल जो हुआ उसमें उनकी गलती नहीं है।
Baba ji created the world, he is the lord of the universe, whatever happens happens because he wishes so, what happened yesterday however isn't his fault
— ᴋᴀᴍʟᴇsʜ sɪɴɢʜ / tau (@kamleshksingh) July 3, 2024
that is the hold of the baba's power, your scientific temperament died in a stampedepic.twitter.com/Z4BClYh8Om
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में एक सत्संग में हुई भगदड़ की घटना की न्यायिक जांच कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने घटना में साजिश की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘यह हादसा था या कोई साजिश और अगर साजिश थी तो इसमें किसका हाथ है...इन सभी पहलुओं को जानने के लिए हम न्यायिक जांच भी कराएंगे जो उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में की जाएगी।’
सीएम योगी ने कहा कि इसमें प्रशासन और पुलिस के सेवानिवृत अधिकारियों को रखकर घटना की तह में जाएंगे और जो भी इसके लिए दोषी होगा उन सभी को सजा दी जाएगी।’’ योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जाएगी ताकि भविष्य में होने वाले इस तरह के किसी भी बड़े आयोजन में उसे लागू किया जा सके। इन सभी चीजों को सुनिश्चित किया जाएगा।’