हाथरस कांडः पीड़िता के भाई से कई घंटे पूछताछ, बाद में उसे छोड़ा, जानिए मामला

By भाषा | Published: October 13, 2020 09:50 PM2020-10-13T21:50:35+5:302020-10-13T21:50:35+5:30

सीबीआई टीम के जाने की पुष्टि की लेकिन विस्‍तार से कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम मौका—ए—वारदात यानी बाजरे के खेत में गयी और तथ्य जुटाने के लिये वारदात का नाट्य रूपांतरण (रीक्रियेशन) करने की कोशिश की।

hathras news in hindi CBI spot victim brother Interrogation Samples being collected | हाथरस कांडः पीड़िता के भाई से कई घंटे पूछताछ, बाद में उसे छोड़ा, जानिए मामला

दलित लड़की से कथित तौर सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

Highlightsवारदात का नाट्य रूपांतरण करने के साथ—साथ मृतका के भाई से लंबी पूछताछ की।टीम उस जगह पर भी गयी जहां लड़की के शव का अंतिम संस्कार किया गया था।लड़की के भाई को अपने साथ हाथरस गेट थाना क्षेत्र में कृषि निदेशक कार्यालय स्थित अपने अस्थायी कैम्प कार्यालय ले गयी।

हाथरसः केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) की एक टीम मंगलवार को हाथरस में दलित समुदाय की युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्‍कार और हत्या के मामले की जांच के लिए उसके गांव पहुंची और वारदात का नाट्य रूपांतरण करने के साथ—साथ मृतका के भाई से लंबी पूछताछ की।

पुलिस के एक जनसंपर्क अधिकारी ने सीबीआई टीम के जाने की पुष्टि की लेकिन विस्‍तार से कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम मौका—ए—वारदात यानी बाजरे के खेत में गयी और तथ्य जुटाने के लिये वारदात का नाट्य रूपांतरण (रीक्रियेशन) करने की कोशिश की।

इसके अलावा टीम उस जगह पर भी गयी जहां लड़की के शव का अंतिम संस्कार किया गया था। बाद में, सीबीआई टीम लड़की के भाई को अपने साथ हाथरस गेट थाना क्षेत्र में कृषि निदेशक कार्यालय स्थित अपने अस्थायी कैम्प कार्यालय ले गयी और वहां उससे कई घंटे तक पूछताछ की। बाद में उसे छोड़ दिया।

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में गत 14 सितम्बर को एक दलित लड़की से कथित तौर सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। केन्द्र सरकार ने पिछले हफ्ते सीबीआई जांच की अधिसूचना जारी की थी।

Web Title: hathras news in hindi CBI spot victim brother Interrogation Samples being collected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे