हरियाणा: निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन बोले, बीजेपी मेरी मां है, इसको छोड़कर कहां जाऊंगा, सीएम खट्टर की चिंता खत्म

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 25, 2019 01:42 PM2019-10-25T13:42:24+5:302019-10-25T13:42:24+5:30

निदर्लीय विधायक गोपाल कांडा ने साफ तौर से बीजेपी को समर्थन का ऐलान किया है।

Haryana's Independent Winning Candidate Randhir Golan BJP is my mother | हरियाणा: निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन बोले, बीजेपी मेरी मां है, इसको छोड़कर कहां जाऊंगा, सीएम खट्टर की चिंता खत्म

हरियाणा में बीजेपी को सभी निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त हो गया है.

Highlightsगोपाल कांडा ने दावा किया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी निर्दलीय विधायकों ने बिना किसी शर्त बीजेपी की सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है।गोपाल कांडा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारत विकास कर रहा है

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में जीत हासिल करने वाले निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन ने बीजेपी और सीएम खट्टर को अपना समर्थन दे दिया है। उन्होंने कहा, पिछले 30 सालों से बीजेपी में हूं। बीजेपी मेरी मां है, इसको छोड़कर कहां जाऊंगा। बता दें कि चुनाव नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी अगली सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के आंकड़े से छह सीट पीछे रह गई। 

चुनाव में कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली है, जबकि जननायक जनता पार्टी (जजपा) को 10 और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) को एक-एक सीट मिली हैं। सात निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। बीजेपी ने दावा किया है कि उसे निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिल गया है और खट्टर एकबार फिर सरकार बनाएंगे।

निदर्लीय विधायक गोपाल कांडा ने साफ तौर से बीजेपी को समर्थन का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोपाल कांडा के अलावा निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर, रंजीत चौटाला, बलराज कुंडू, सोमवीर सांगवान और नयनपाल रावत भी बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं। सोमवारी सांगवान ने समाचार एजेंसी एएनआई से बीजेपी को समर्थन देने की पुष्टि की है।

गोपाल कांडा ने दावा किया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी निर्दलीय विधायकों ने बिना किसी शर्त बीजेपी की सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है। गोपाल कांडा ने कहा कि दिल्ली में उनकी बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात हुई है। हालांकि उन्होंने नेताओं का नाम नहीं बताया है।

गोपाल कांडा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारत विकास कर रहा है और हम उनका समर्थन करते हैं। हालांकि मनोहर लाल खट्टर की सरकार में मंत्री नहीं बन पाने के सवाल को उन्होंने टाल दिया। 
 

Web Title: Haryana's Independent Winning Candidate Randhir Golan BJP is my mother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे