फरीदाबाद थाने में महिला की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें पूरा मामला

By पल्लवी कुमारी | Published: May 28, 2019 01:01 PM2019-05-28T13:01:24+5:302019-05-28T13:01:24+5:30

बल्लभगढ़ के एसीपी जयवीर राठी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि उन्होंने वीडियो देखा है, जो कि बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक पीड़ित महिला के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

Haryana: Video of Policemen Beating Woman Goes Viral 5 Policemen suspended | फरीदाबाद थाने में महिला की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें पूरा मामला

फरीदाबाद थाने में महिला की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें पूरा मामला

Highlights हेड कांस्टेबल बलदेव और रोहित सहित पांच को निलंबित करने के साथ एसपीओ कृष्ण, हरपाल और दिनेश को सेवा से हटाया गया है। महिला को पुलिस द्वारा इस कदर पिटाई की वीडियो वायरल होने के बाद महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने संज्ञान लेते हुए पुलिस कमीश्नर और डीजीपी को मामले की जांच के लिए अपील की थी।

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक महिला को आधी रात थाने में पीटने वाले मामले में  हरियाणा पुलिस ने पांच हेडकांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है। इनमें से तीन विशेष पुलिस अधिकारियों को सेवा से हटा दिया है। मामले में कुल पांच पुलिसकर्मी पर एफआईआर दर्ज किया गया है।  हेड कांस्टेबल बलदेव और रोहित सहित पांच को निलंबित करने के साथ  एसपीओ कृष्ण, हरपाल और दिनेश को सेवा से हटाया गया है। पुलिस द्वारा ये कार्रवाई महिला को पीटे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद किया गया है। 

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि थाने में पुलिसकर्मी एक महिला को बेल्ट से बर्बरतापूर्वक पीट रहे हैं। जांच के बाद पता चला है कि ये वीडियो फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाने के रूप में हुई है। एक महिला को पुलिस द्वारा इस कदर पिटाई की वीडियो वायरल होने के बाद महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने संज्ञान लेते हुए पुलिस कमीश्नर और डीजीपी को मामले की जांच के लिए अपील की थी। जिसके बाद अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। 

बल्लभगढ़ के एसीपी जयवीर राठी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि उन्होंने वीडियो देखा है, जो कि बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक पीड़ित महिला के बारे में जानकारी नहीं मिली है लेकिन पुलिसकर्मियों की पहचान कर ली गई है और शिकायत भी दर्ज किया जा चुका है। पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि ये वीडियो 2018 के अक्टूबर का है। 

यहां देखें वायरल वीडियो 

Web Title: Haryana: Video of Policemen Beating Woman Goes Viral 5 Policemen suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे