तेजिंदर बग्गा को लेकर जा रही पंजाब पुलिस टीम को हरियाणा पुलिस ने रोका, दिल्ली पुलिस ने किया 'अपहरण' का केस दर्ज

By विनीत कुमार | Published: May 6, 2022 12:27 PM2022-05-06T12:27:42+5:302022-05-06T13:20:45+5:30

भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया। हालांकि इसके बाद घमासान बढ़ गया है। पंजाब पुलिस की टीम को हरियाणा की पुलिस ने रोक लिया है।

Haryana Police stopped Punjab Police team taking Tejinder pal Bagga, Delhi Police registered case of 'kidnapping' | तेजिंदर बग्गा को लेकर जा रही पंजाब पुलिस टीम को हरियाणा पुलिस ने रोका, दिल्ली पुलिस ने किया 'अपहरण' का केस दर्ज

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद सियासी हंगामा (फाइल फोटो)

Highlightsतेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब ले जाने के रास्ते में हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस की टीम को रोका।दिल्ली में अपहरण का मामला पुलिस ने तेजिंदर बग्गा की पिता की शिकायत पर किया दर्ज।तेजिंदर बग्गा के पिता ने दावा किया कि पंजाब पुलिस की टीम अचानक घर में घुसी और उन्हें भी मुक्का मारा।

नई दिल्ली: भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद सियासी हंगामा तेज हो गया है। सामने आई ताजा जानकारी के अनुसार बग्गा को पंजाब पुलिस की टीम दिल्ली से पंजाब लेकर जा रही थी। हालांकि रास्ते में कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने उसे रोक लिया है।

दूसरी ओर दिल्ली में तेजिंदर बग्गा के अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। बग्गा के पिता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है। तेजंदिर बग्गा को आज दोपहर एक बजे मोहाली जिला अदालत में पेश किया जाना है। हालांकि ताजा उठापटक ने पूरे मामले को उलझा दिया है। ऐसे में बग्गा की पेशी पर सवाल खड़े हो गए हैं।


तेजिंदर के पिता ने कहा- मुझे पंजाब पुलिस ने मुक्का मारा

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने वीडियो के जरिए जारी बयान में दावा किया कि लगभग 50 पुलिस वाले बग्गा के दिल्ली स्थित घर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे घुसे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि बग्गा अपनी पगड़ी भी नहीं पहन सके।

वहीं, बग्गा के पिता ने दावा किया कि जब उन्होंने इस घटना को वीडियो में कैद करने का प्रयास किया तो उनके चेहरे पर घूंसा मारा गया। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'आज सुबह, 10-15 पुलिसकर्मी हमारे घर आए और तजिंदर को बाहर खींच लिया। जब मैंने घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपना मोबाइल फोन उठाया तो पुलिस मुझे दूसरे कमरे में ले गई और मेरे चेहरे पर मुक्का मारा।'

इससे पहले पंजाब पुलिस ने शुक्रवार सुबह भाजपा के दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। बग्गा सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं।

बग्गा ने कुछ समय पहले 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर केजरीवाल के खिलाफ ट्वीट कर उनकी आलोचना की थी, जिसके बाद से वह आम आदमी पार्टी (आप) के निशाने पर हैं। पंजाब पुलिस ने भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में बग्गा के खिलाफ पिछले महीने मामला दर्ज किया था। पुलिस ने 'आप' नेता की शिकायत के आधार पर बग्गा के खिलाफ यह मामला दर्ज किया था। 

गिरफ्तारी के बाद भाजपा की पंजाब इकाई के नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने ट्वीट कर दावा किया कि पुलिस ने बग्गा और उनके पिता के साथ अमानवीय व्यवहार किया। वहीं, दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, 'तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए हैं। ऐसा लगता है कि अरविंद केजरीवाल ने बग्गा को चुप कराने के लिए पंजाब पुलिस की ताकत का इस्तेमाल किया है।'

Web Title: Haryana Police stopped Punjab Police team taking Tejinder pal Bagga, Delhi Police registered case of 'kidnapping'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे