हरियाणा पुलिस ने लोगों से दस अप्रैल को केएमपीई से बचने को कहा

By भाषा | Published: April 9, 2021 04:26 PM2021-04-09T16:26:37+5:302021-04-09T16:26:37+5:30

Haryana Police asks people to evade KMPE on April 10 | हरियाणा पुलिस ने लोगों से दस अप्रैल को केएमपीई से बचने को कहा

हरियाणा पुलिस ने लोगों से दस अप्रैल को केएमपीई से बचने को कहा

चंडीगढ़,नौ अप्रैल हरियाणा पुलिस ने केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के 24घंटे के लिए यातायात बाधित करने के आह्वान के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी कर लोगों को शनिवार को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे से बचने को कहा है।

किसानों ने सुबह आठ बजे से लेकर दस अप्रैल तक 24घंटे के लिए एक्सप्रेस-वे पर यातायात बाधित करने की चेतावनी दी है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने इस माह की शुरुआत में यातायात बाधित करने का आह्वान करते हुए कहा था कि किसान मई में संसद तक मार्च करेंगे।

यातायात परामर्श में कहा गया है कि लोगों को इस अवधि में केएमपी एक्सप्रेस वे से बचना चाहिए।

हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने शुक्रवार को कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने, किसी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए विस्तृत प्रबंध किए गए हैं।

इस दौरान किसानों के बड़ी संख्या में जमा होने की संभावना है, इसे देखते हुए सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, जिनमें अतिरिक्त महानिदेशक, महानिरीक्षक, आयुक्त और पुलिस अधीक्षक शामिल हैं, को जनता को कम से कम असुविधा के साथ कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखना सुनिश्चित करने को कहा गया है।

विर्क ने एक बयान जारी करके कहा कि सोनीपत, झज्जर, पानीपत,रोहतक, पलवल, फरीदाबाद,गुरुग्राम और नूह जिलों में यातायात मार्ग को परिवर्तित करने की योजना पहले ही तैयार कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि यात्रियों को इन योजनाओं के बारे में पहले से बताया जा रहा है ताकि किसी तरह की असुविधा से बचने के लिए वे पहले से ही योजना बना ले या पूर्व में बनाई गयी योजना को परिवर्तित कर लें।

विर्क ने कहा कि अंबाला/चंडीगढ़ की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग-44 आने वाले यात्रियों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा होते हुए ,करनाल होते हुए शामली तथा पानीपत से सनौली जाना होगा।

इसी प्रकार से गुरुग्राम और जयपुर जाने वाले वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग-71ए से जा सकते हैं। विर्क ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है और किसी को भी कानून अपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी, कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयान करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana Police asks people to evade KMPE on April 10

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे