हरियाणा पुलिस ने पिछले 17 साल से फरार चल रहे अपराधी को झारखंड से किया गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 12, 2021 08:11 PM2021-04-12T20:11:58+5:302021-04-12T20:11:58+5:30

Haryana Police arrested the criminal who was absconding for the last 17 years from Jharkhand | हरियाणा पुलिस ने पिछले 17 साल से फरार चल रहे अपराधी को झारखंड से किया गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने पिछले 17 साल से फरार चल रहे अपराधी को झारखंड से किया गिरफ्तार

चंडीगढ़, 12 अप्रैल हरियाणा पुलिस ने पिछले 17 साल से फरार चल रहे एक अपराधी को सोमवार को झारखंड से गिरफ्तार किया। वह व्यक्ति 2004 में पैरोल पर जेल से बाहर आया था और फरार हो गया था।

राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल के प्रवक्ता ने यहां बताया कि धर्मेंद्र उर्फ राजेश हरियाणा के सोनीपत का रहनेवाला है और वह कई आपराधिक मामलों में वांछित था। राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल ने उसे गिरफ्तार किया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि धर्मेंद्र अपने सहयोगियों के साथ 2000 में सोनीपत में सशस्त्र लूटपाट के एक मामले में शामिल था। सोनीपत की एक अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद वह 2004 में पैरोल पर रिहा होने के बाद भाग गया था और तब से फरार चल रहा था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी अपना ठिकाना बदलता रहता था। पिछले साल दिसंबर में एसटीएफ़ ने यह मामला अपने हाथ में लिया था और कई जरूरी जानकारियां जुटाईं, जिसके बाद उसे झारखंड से गिरफ्तार कर लिया गया। वह वहां पहचान बदलकर एक भोजनालय चला रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana Police arrested the criminal who was absconding for the last 17 years from Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे