हरियाणा में विधायक के ठिकानों पर छापे, एक करोड़ रुपये और 14 हजार डॉलर बरामद, जानिए पूरा मामला

By बलवंत तक्षक | Published: March 1, 2021 09:18 AM2021-03-01T09:18:47+5:302021-03-01T09:23:22+5:30

बलराज कुंडू रोहतक जिले के महम क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं। उनके करीब 20 ठिकानों पर दो दिन तक छापेमारी चली।

Haryana Income tax Raid at MLA Balraj Kundu office and residence one crore rupees found | हरियाणा में विधायक के ठिकानों पर छापे, एक करोड़ रुपये और 14 हजार डॉलर बरामद, जानिए पूरा मामला

हरियाणा: निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी (फाइल फोटो)

Highlightsरोहतक जिले के महम क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं बलराज कुंडूबलराज कुंडू की कंपनी रियल एस्टेट, सड़क, राजमार्ग, पुल और रनवे निर्माण के सरकारी ठेके लेती हैबलराज कुंडू किसान आंदोलन को लगातार अपना समर्थन भी देते रहे हैं, जान गंवाने वाले हरियाणा किसानों को दिया था 2-2 लाख रुपये

हरियाणा के विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे। इस छापेमारी में विभाग ने एक करोड़ रुपये के अलावा 14000 डॉलर (करीब 10 लाख तीस हजार रुपये) बरामद किए हैं। इसके साथ ही 15 लॉकर सील किए गए हैं। विभाग ने इसकी जानकारी अपनी साइट पर डाली है।

रोहतक जिले के महम क्षेत्र के विधायक कुंडू के 20 ठिकानों पर दो दिन चली छापेमारी के बाद आयकर विभाग की आयुक्त सुरभि अहलूवालिया ने यह जानकारी दी है।

जांच के दौरान यह पाया गया है कि आयकर रिटर्न में 25 करोड़ की जो एंट्री दिखाई गई है, वह शक के दायरे में है। ऐसा इसलिए कि विभाग को अभी एंट्री से संबंधिक डाटा नहीं मिला है। 

कुंडू की कंपनी रियल एस्टेट, सड़क, राजमार्ग, पुल और रनवे निर्माण के सरकारी ठेके लेती है। जांच में यह भी पाया गया है कि कंपनी ने सभी ठेकेदारों के नाम पर करोड़ों रुपये का खर्च दिखाया हुआ है।

उल्लेखनीय है कि स्वतंत्र विधायक कुंडू पिछले काफी समय से केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को न केवल अपना समर्थन दे रहे थे बल्कि बॉर्डर पर किसान रसोई भी चला रहे थे।

दिल्ली में ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेने वाले कुंडू ने आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले हरियाणा के किसान परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी थी।

Web Title: Haryana Income tax Raid at MLA Balraj Kundu office and residence one crore rupees found

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे