हरियाणा सरकार ने मनिका श्योकंद को जल संरक्षण के लिये राज्य का गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया

By भाषा | Updated: September 18, 2021 22:07 IST2021-09-18T22:07:24+5:302021-09-18T22:07:24+5:30

Haryana government has appointed Manika Shyokand as the goodwill ambassador of the state for water conservation. | हरियाणा सरकार ने मनिका श्योकंद को जल संरक्षण के लिये राज्य का गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया

हरियाणा सरकार ने मनिका श्योकंद को जल संरक्षण के लिये राज्य का गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया

चंडीगढ़, 18 सितंबर हरियाणा सरकार ने फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया-2021 मनिका श्योकंद को जल संरक्षण के लिये प्रदेश का गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया है।

सरकारी बयान में यहां कहा गया है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा निवास में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मनिका को नियुक्ति पत्र एवं एग्रीमेंट सौंपा।

इस मौके पर खट्टर ने कहा कि जल संरक्षण के लिये जागरूकता समय की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘जल हर व्यक्ति के जीवन की एक आवश्यकता है। जल के बगैर जीवन संभव नहीं है। जैसे समय को मूल्यवान समझा जाता है, वैसे ही जल भी अनमोल है।’’

मुख्यमंत्री ने जींद जिले की रहने वाली मनिका को इस अभियान के आलोक में आगे आने के लिए बधाई दी और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। मनिका ने केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसान की बेटी हूं और जल संरक्षण के महत्व को समझती हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana government has appointed Manika Shyokand as the goodwill ambassador of the state for water conservation.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे