हरियाणा ने लॉकडाउन 28 जून तक बढ़ाया, पांबदियों में और ढील की घोषणा की

By भाषा | Updated: June 20, 2021 17:55 IST2021-06-20T17:55:00+5:302021-06-20T17:55:00+5:30

Haryana extends lockdown till June 28, announces further relaxation in restrictions | हरियाणा ने लॉकडाउन 28 जून तक बढ़ाया, पांबदियों में और ढील की घोषणा की

हरियाणा ने लॉकडाउन 28 जून तक बढ़ाया, पांबदियों में और ढील की घोषणा की

चंडीगढ़, 20 जून हरियाणा सरकार ने रविवार को कोविड-19 लॉकडाउन में एक और सप्ताह का विस्तार देते हुए इसे 28 जून तक बढ़ा दिया। हालांकि, शादी समारोह और अंतिम संस्कार पर लागू पाबंदियों में ढील देन की भी घोषणा की है। कार्यालय भी अब पूरी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे।

मुख्य सचिव विजयी वर्धन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कोविड बचाव नियमों का सख्ती से पालन करते हुए शादी समारोह और अंतिम संस्कार में अब 50 तक मेहमान शामिल हो सकते हैं। पहले यह संख्या 21 तक सीमित थी।

इसके मुताबिक, कारपोरेट कार्यालय को पूरी क्षमता से संचालित किया जा सकता है। हालांकि, इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों समेत अन्य कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करना होगा। साथ ही कार्यालयों को नियमित तौर पर सेनेटाइज करना होगा।

आदेश के मुताबिक, राजय में अभी स्विमिंग पूल एवं स्पा बंद ही रहेंगे जबकि क्लब हाउस, रेस्त्रां और गोल्फ कोर्स के बार 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खोले जा सकते हैं।

आदेश में कहा गया, '' कोविड संक्रमण के नए मामलों एवं संक्रमण की दर में कमी आयी है। हालांकि, कोविड महामारी की रोकथाम के मद्देनजर बचाव एवं सावधानी उपायों को जारी रखते हुए 'महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा' को एक और सप्ताह के लिए विस्तार दिया गया है जोकि राज्य में 21 जून सुबह पांच बजे से 28 जून सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा।''

हरियाणा सरकार ने सातवीं बार लॉकडाउन को विस्तार देने की घोषणा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana extends lockdown till June 28, announces further relaxation in restrictions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे