हरियाणा चुनाव: बनारस में पीएम मोदी के खिलाफ सपा से भरी थी हुंकार, अब जेजेपी में शामिल हो गए तेज बहादुर

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 29, 2019 05:17 PM2019-09-29T17:17:00+5:302019-09-29T17:27:04+5:30

तेज बहादुर रविवार (29 सितंबर) को राजधानी दिल्ली में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए। 

Haryana Elections: Tej Bahadur Yadav noe joins Jannayak Janata Party JJP | हरियाणा चुनाव: बनारस में पीएम मोदी के खिलाफ सपा से भरी थी हुंकार, अब जेजेपी में शामिल हो गए तेज बहादुर

पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में किस्तम आजमा रहे हैं। (फोटो - एएनआई)

Highlightsहरियाणा विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने क्षेत्रीय दल जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का दाम थाम लिया है।तेज बहादुर रविवार (29 सितंबर) को राजधानी दिल्ली में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए। 

हरियाणा विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने क्षेत्रीय दल जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का दाम थाम लिया है। तेज बहादुर रविवार (29 सितंबर) को राजधानी दिल्ली में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए। 

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में तेज बहादुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हुंकार भरी थी। पहले वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी ने उन्हें अपने टिकट पर उम्मीदवार बनाया था। सपा उम्मीदवार बनने के बाद भी तेज बहादुर वाराणसी में चुनाव नहीं लड़ सके थे।  दरअसल, तेजबहादुर ने पहले निर्दलीय उम्मीदवार और फिर सपा उम्मीदवार के तौर पर दो बार नामांकन भरा था और उनमें अलग-अलग विवरण पाया गया था। 

चुनावी नामांकन पत्र में अलग-अलग विवरण भरने के कारण उनका पर्चा रद्द कर दिया गया था।  दरअसल, तेजबहादुर ने पहले निर्दलीय उम्मीदवार और फिर सपा उम्मीदवार के तौर पर दो बार नामांकन भरा था और उनमें अलग-अलग विवरण पाया गया था। 

वहीं, तेज बहादुर यादव पहली बार सुर्खियों में उस वक्त आ गए थे जब करीब ढाई साल पहले बीएसएफ जवानों को मिलने वाले खाने को लेकर उन्होंने एक वीडियो के जरिये शिकायत की थी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद सड़क से लेकर संसद कर हलचल मच गई थी। 

वीडियो में उन्होंने बताया था कि किस क्वॉलिटी का खाना जवानों को दिया जाता है। 

उनका वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच की गई थी और बाद में उन्हें बीएसएफ से बर्खास्त कर दिया गया था।

Web Title: Haryana Elections: Tej Bahadur Yadav noe joins Jannayak Janata Party JJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे