मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने शुक्रवार को कहा कि 10 से 15 साल पहले देश की हालत चिंताजनक थी लेकिन अब ये सुरक्षित हाथों में है। हेमा मालिनी ने ये बात हरियाणा के होडल में एक चुनाव प्रचार के दौरान कही।
हेमा मालिनी हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए होडल पहुंची थी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। हेमा मालिनी ने कहा कि एक बार फिर हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद राज्य के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव-2019 के तहत 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है जबकि चुनावी नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे। हेमा मालिनी ने होडल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'हमें नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री नहीं मिल सकता है। 10 से 15 साल पहले देश की स्थिति चिंताजनक थी लेकिन आज देश सुरक्षित हाथों में हैं। इसलिए किसी और पार्टी को समर्थन देने के बारे में आप सोचे भी नहीं।'
होडल चिराग पैलेस वाटिका में जनसभा को संबोधित करते हुए हेमा मालिनी ने साथ ही कहा कि बीजेपी ने देश और प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ विकास के काम किये हैं। हेमा ने कहा कि बीजेपी की नीतियों से ही प्रभावित होकर वह इस पार्टी से जुड़ी। हेमा मालिनी ने कहा कि उनके पति धमेंद्र भी पार्टी की नीतियों से प्रभावित हैं।