हरियाणा मंत्रिमंडल फेरबदल: नए मंत्री को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का प्रभार सौंपा गया

By भाषा | Updated: December 29, 2021 20:01 IST2021-12-29T20:01:27+5:302021-12-29T20:01:27+5:30

Haryana cabinet reshuffle: New minister handed over charge of Urban Local Bodies Department | हरियाणा मंत्रिमंडल फेरबदल: नए मंत्री को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का प्रभार सौंपा गया

हरियाणा मंत्रिमंडल फेरबदल: नए मंत्री को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का प्रभार सौंपा गया

चंडीगढ़, 29 दिसंबर हरियाणा में बुधवार को मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नए मंत्री कमल गुप्ता को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का प्रभार सौंपा गया। यह विभाग अब तक मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य अनिल विज के पास था। इसके अलावा, मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के अधीन रहे एक विभाग की भी जिम्मेदारी नये मंत्री को दी गई है।

हिसार से दो बार के भाजपा विधायक कमल गुप्ता को 'हाउसिंग फोर ऑल' (प्रधानमंत्री आवास योजना) का प्रभार भी सौंपा गया है जोकि अब तक मुख्यमंत्री के पास था।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्यमंत्री की सलाह पर मंत्रिमंडल में दो नए मंत्रियों को शामिल किये जाने के बाद सदस्यों को विभागों का आवंटन/पुन:आवंटन किया।

विकास एवं पंचायत विभाग का प्रभार मंत्रिमंडल में शामिल किए गए एक और नए मंत्री देवेंद्र सिंह बबली को सौंपा गया। अब तक यह विभाग उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास था। बबली जननायक जनता पार्टी के नेता हैं।

बबली को पुरातत्व और संग्रहालय विभाग का भी प्रभार सौंपा गया है जोकि अब तक मंत्री अनूप धनक के पास था। वहीं, धनक को अब श्रम एवं रोजगार विभाग का प्रभार दिया गया है।

इस बीच, नये मंत्रियों के शपथग्रहण समारोह में विज शामिल नहीं हुए।

फेरबदल को लेकर विज की नाखुशी के संबंध में पूछे जाने पर भाजपा की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओ पी धनखड़ ने मंगलवार को कहा था, '' वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं और हम उनसे विचार-विमर्श करने के बाद ही फैसले लेते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana cabinet reshuffle: New minister handed over charge of Urban Local Bodies Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे