हरियाणा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी

By भाषा | Updated: February 9, 2021 20:12 IST2021-02-09T20:12:05+5:302021-02-09T20:12:05+5:30

Haryana board 10th and 12th class examination will start from April 20 | हरियाणा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी

हरियाणा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी

भिवानी, नौ फरवरी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं 12वीं की वार्षिक परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होंगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसकी मंजूरी दे दी है। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 14 जनवरी को हुई ऑनलाइन बैठक में रखे प्रस्तावों का निदेशक ने अनुमोदित कर दिया है।

निदेशक शैक्षणिक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव को भेजे अनुमोदन पत्र में यह स्पष्ट किया है कि 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी और 31 मई तक चलेंगी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अनुमति मिल गई है।

उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई तक बोर्ड परीक्षाएं होंगी।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के चलते पाठ्यक्रम में 30 प्रतितश कटौती की गई है एवं पहली बार 50 प्रतशित बहु विकल्पीय प्रश्न आएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana board 10th and 12th class examination will start from April 20

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे