BJP सांसद ने कहा- आने वाले लोक सभा और विधान सभा चुनाव में हार जाएंगे 90 फीसदी बीजेपी उम्मीदवार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 10, 2018 04:13 PM2018-07-10T16:13:27+5:302018-07-10T16:13:27+5:30

हरियाणा में अक्टूबर 2014 में हुए विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर पहली बार सरकार बनायी थी। मनोहर लाल खट्टर राज्य के सीएम बनाये गये थे।

haryana bjp mp said 90 % bjp candidates will lose in coming lok sabha and assembly election | BJP सांसद ने कहा- आने वाले लोक सभा और विधान सभा चुनाव में हार जाएंगे 90 फीसदी बीजेपी उम्मीदवार

BJP सांसद ने कहा- आने वाले लोक सभा और विधान सभा चुनाव में हार जाएंगे 90 फीसदी बीजेपी उम्मीदवार

चण्डीगढ़, 10 जुलाई: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आगामी लोक सभा और विधान सभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय स्तर पर "संपर्क फॉर समर्थन" शुरू किया है। दूसरी तरफ उनकी पार्टी के ही कुछ नेता आगामी चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर सशंकित है। हरियाणा के बीजेपी सांसद राज कुमार सैनी ने हाल ही में ऐसा बयान दे दिया जिससे पार्टी की किरकिरी हो रही है।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद राज कुमार सैनी से जब पूछा गया कि बीजेपी ने आगामी चुनाव में हरियाणा की 90 में से 70 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इस पर सैनी ने कहा इसमें  0 अतिरिक्त जुड़ गया है। सैनी ने कहा कि इसमें 0 अतिरिक्त आंकड़ा है और राज्य की जनता की यही भावना है। साफ है कि सैनी को लगता है कि हरियाणा के अगले विधान सभा चुनाव में बीजेपी को सात के आसपास सीटें ही मिलेंगी। 

हरियाणा में अक्टूबर 2014 में हुए विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर पहली बार सरकार बनायी थी। मनोहर लाल खट्टर राज्य के सीएम बनाये गये थे। ओम प्रकाश चौटाला की आईएनएलडी को 19 और कांग्रेस को 15 सीटो पर जीत मिली थी।

राज कुमार सैनी ने रविवार (8 जुलाई) ने अपनी ही पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि उसकी नीयत और नीतियों दोनों सही नहीं है। सैनी ने कहा कि आगामी लोक सभा और विधान सभा चुनाव में बीजेपी के 90 प्रतिशत उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ेगा। 

सैनी ने ओम प्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोक दल की भी आलोचना की और कहा कि उनके नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं लेकिन वो राज्य में सत्ता पाने के सपने देख रहे हैं। 

राजुकमार सैनी ने बढ़ती बेरोजगारी  का भी मुद्दा उठाया। सैनी ने किसी नेता या पार्टी का नाम नहीं लिया लेकिन जिस तरह नरेंद्र मोदी सरकार पर अपने चार साल के ज्यादा का कार्यकाल में नई नौकरियां देने में विफल रहने का आरोप लगता रहा है उसके देखते हुए विपक्षी दल मान रहे हैं सैनी का इशारा केंद्र सरकार की तरफ था। 

माना जा रहा है कि आगामी लोक सभा और हरियाणा विधान सभा चुनाव से पहले सैनी बीजेपी से बगावत भी कर सकते हैं। राजकुमार सैनी ने फरवरी 2018 में कहा था कि वो चार महीने में नई पार्टी का गठन करेंगे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।

Web Title: haryana bjp mp said 90 % bjp candidates will lose in coming lok sabha and assembly election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे