Haryana Assembly Polls 2024: हरियाणा भाजपा में जीत के बाद टेंशन?, राज्यसभा सदस्य कृष्णलाल पंवार ने दिया इस्तीफा, आखिर वजह
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 14, 2024 21:21 IST2024-10-14T21:20:29+5:302024-10-14T21:21:31+5:30
Haryana Assembly Polls 2024: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से भेंट की और राज्यसभा से इस्तीफा उन्हें सौंपा।

photo-ani
Haryana Assembly Polls 2024:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और हरियाणा के नवनिर्वाचित विधायक कृष्णलाल पंवार ने सोमवार को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। पंवार ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से भेंट की और राज्यसभा से अपना इस्तीफा उन्हें सौंपा। पंवार ने कहा कि वह इसराना से विधायक चुने जाने के बाद हरियाणा में नयी पारी शुरू कर रहे हैं।
Krishan Lal Panwar ने छोड़ा राज्यसभा सांसद का पद, क्या अब Haryana में बनेंगे कैबिनेट मंत्री ?#Haryana #haryanaassemblyelectionpic.twitter.com/c949i0jICE
— Punjab Kesari Haryana (@HaryanaKesari) October 14, 2024
Hon'ble Vice-President and Chairman, Rajya Sabha, Shri Jagdeep Dhankhar has accepted the resignation of Shri Krishan Lal Panwar, Member of Council of States (Rajya Sabha) from Haryana with immediate effect, finding the same in conformity with Constitutional prescriptions.… pic.twitter.com/wHCpOzVId7— Vice-President of India (@VPIndia) October 14, 2024
इस संबंध में उपराष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा से राज्यसभा के सदस्य कृष्णलाल पंवार का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है तथा इसे संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप पाया है।’’ पवार के इस्तीफे से राज्यसभा में हरियाणा से एक सीट रिक्त हो जाएगी।