चर्चित गायिका सपना चौधरी का हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने का मामला गर्माता जा रहा है। सपना चौधरी सिरसा से चुनाव लड़ रहे गोपाल कांडा के लिए प्रचार करने को लेकर विवादों में घिर गई थीं।
इस मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सपना का बचाव करते हुए दावा किया कि उन्होंने किसी भी विरोधी नेता के लिए प्रचार नहीं किया है। तिवारी ने सपना की तारीफ करते हुए उन्हें बीजेपी का एक कर्मठ नेता करार दिया।
मनोज तिवारी ने किया सपना चौधरी का बचाव, बताया कर्मठ कार्यकर्ता
मनोज तिवारी ने कहा, 'सपना चौधरी सिर्फ बीजेपी में हैं। वह पार्टी की बहुत ही कर्मठ कार्यकर्ता हैं। सपना चौधरी ने लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली में प्रचार किया था। उन्होंने हरियाणा में किसी का चुनाव प्रचार नहीं किया। अगर कुछ लोग हमारे नेताओं के पोस्टर लगाकर चुनाव जीतना चाहते हैं तो जनता सच को समझने के लिए पर्याप्त समझदार है।'
सपना चौधरी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा के समर्थन में सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया था। कांडा इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप रतुसरिया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
हालांकि विवाद बढ़ने के बाद सपना ये वीडियो डिलीट कर दिया था। बीजेपी के कई नेताओं ने सपना के इस कदम की आलोचना करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कांडा के लिए वोट मांगने के लिए मीका सिंह के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली थीं, लेकिन पार्टी द्वारा ऐसा ना करने के फरमान के बाद उन्होंने अपने कदम वापस खींच लिए थे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव की 90 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है, जबकि नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।