हरियाणा विधानसभा चुनाव: INLD ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

By विनीत कुमार | Published: October 4, 2019 03:38 PM2019-10-04T15:38:11+5:302019-10-04T15:38:11+5:30

इससे पहले 2 अक्टूबर को भी आईएनएलडी ने 64 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिये 21 अक्टूबर को मतदान होना है और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे।

Haryana Assembly Polls 2019 Indian National Lok Dal released its list of 17 candidates | हरियाणा विधानसभा चुनाव: INLD ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

हरियाणा चुनाव: INLD ने जारी की 17 और उम्मीदवारों की लिस्ट (फाइल फोटो)

HighlightsINLD ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 17 नामों की घोषणाहरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिये 21 अक्टूबर को मतदान होना है

इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 17 और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आईएनएलडी ने शुक्रवार को इन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में तीन महिलाओं को टिकट दिया गया है। सुषमा चौधरी को सधौरा (एससी), सोनिका गिल को निलोखेरी (एससी) और सुमन सिवाच को फतेहाबाद से टिकट दिया गया है। इसके अलावा भिवानी से अनिल कथपालिया और बल्लभगढ़ से रोहताश जाखड़ को टिकट मिला है। 

इससे पहले बुधवार को भी आईएनएलडी ने 64 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिये 21 अक्टूबर को मतदान होना है और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे। गौरतलब है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला इस बार भी इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे। पहली सूची में 12 महिलाओं के नाम शामिल थे। ओपी चौटाला ने 25 सितंबर को घोषणा की थी कि पार्टी टिकट वितरण में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देगी।

बता दें कि हरियाणा में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं हो पाने के बाद शिरोमणि अकाली दल ने INLD के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है।

केंद्र में सत्तारूढ़ राजग में सहयोगी अकाली दल ने राज्य में तब बीजेपी से संबंध तोड़ लिये थे जब कलांवली से उसके एक मात्र विधायक बलकौर सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया। 2014 के विधानसभा चुनाव भी अकाली दल ने इनेलो के साथ गठबंधन में लड़े थे। बाद में 2017 में सतलुज-यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर दोनों के संबंध टूट गये।

Web Title: Haryana Assembly Polls 2019 Indian National Lok Dal released its list of 17 candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे