21 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार में तेजी आने के साथ ही नेताओं की तीखी बयानबाजी का दौर भी चल पड़ा है। जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को बीजेपी पर राष्ट्रवाद को लेकर जमकर निशाना साधा।
दुष्यंत ने कहा, 'बीजेपी हरियाणा को राष्ट्रवाद नहीं सिखा सकती। देश के लिए कुर्बानी देना वालों में ज्यादातर हरियाणा से होंगे। शायद जितने जवान हमारे बॉर्डर की सुरक्षा में शहीद हुए इतने तो शायद गुजरात के जवान आज तक आर्मी में भर्ती भी नहीं हुए होंगे।'
दुष्यंत ने कहा, 'हरियाणा में ऐसा कोई गांव नहीं है, जहां से कोई शहीद ना हुआ हो। हमें इस भूमि पर गर्व है जिसने इस देश को और मजबूत बनाया। चाहे चीन की सीमा हो या पाकिस्तान की सीमा, देश की सीमा पर हर दसवां जवान हरियाणा का है।'
दुष्यंत ने बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा
दुष्यंत ने हरियाणा बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बीजेपी को जमकर घेरे और कहा, 'जहां तक राष्ट्रवाद की बात है तो सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। हरियाणा की बेरोजगार दर 28 फीसदी है। महिलाओँ के खिलाफ हिंसा के मामले में हम देश में चौथे स्थान पर हैं, सरकार ने अपराधियों को यहां आकर फलने-फूलने का अवसर दिया है।'
90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। इन चुनावों में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दलों कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल, जननायक जनता पार्टी के बीच है।