हरियाणा चुनाव: बबीता फोगाट ने दिया सनी देओल के 'माफी' वाले ट्वीट पर शानदार जवाब, हुआ वायरल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 21, 2019 12:48 PM2019-10-21T12:48:01+5:302019-10-21T13:37:26+5:30

Babita Phogat, Sunny Deol: सनी देओल द्वारा बबीता फोगाट से मागी मांगने वाले ट्वीट पर दादरी से बीजेपी की उम्मीदवार और स्टार रेसलर ने दिया शानदार जवाब

Haryana Assembly Polls 2019: Babita Phogat brilliant reply to Sunny Deol on his sorry seeking tweet | हरियाणा चुनाव: बबीता फोगाट ने दिया सनी देओल के 'माफी' वाले ट्वीट पर शानदार जवाब, हुआ वायरल

बबीता फोगाट ने सनी देओल के माफी वाले ट्वीट का शानदार अंदाज में दिया जवाब

Highlightsसनी देओल ने ट्विटर पर दादरी से बीजेपी उम्मीदवार बबीता से मांगी थी माफीबबीता ने सनी देओल के माफी वाले ट्वीट का शानदार अंदाज में दिया जवाब

हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए दादरी से बीजेपी की उम्मीदवार और स्टार रेसलर बबीता फोगाट ने बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल की माफी पर ट्विटर पर शानदार जवाब दिया है, जो वायरल हो रहा है। 

दरअसल, बबीता फोगाट ने चुनाव प्रचार के लिए दादरी में एक रोड शो का आयोजन किया था, जिसमें सनी देओल को भी हिस्सा लेना था, लेकिन वह अपने प्लेन में कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण इसमें शामिल नहीं हो पाए। इसके बाद उन्होंने बबीता फोगाट से इस कार्यक्रम में भाग न ले पाने के लिए क्षमा मांगी।

सनी देओल ने जताया था बबीता के रोड शो में ना शामिल होने पर खेद

सनी ने बबीता के रोड शो में शामिल ना हो पाने के लिए ट्विटर पर जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। सनी ने लिखा, 'देश की महान सुपुत्री एवं चरखी दादरी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार बहन बबीता फोगाट द्वारा आयोजित रोड शो में जहाज में आए तकनीकी खराबी के कारण पहुंच नहीं पाया। इसके लिए क्षमा चाहता हूं, और मेरी तरफ से बहन को ढेर सारी शुभकमनाएं।'

बबीता फोगाट ने दिया सनी देओल को शानदार जवाब

सनी देओल के इस ट्वीट पर बबीता फोगाट ने अपने जवाब से लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने सनी के इस ट्वीट पर लिखा कि आपको माफी मांगने की जरूरत नहीं है और आपका संदेश ही मेरे लिए आशीर्वाद है। 

बबीता ने लिखा, 'जरूरी नहीं रिश्ते मिलने से ही कायम रहें, मन में प्रेम और सम्मान हो तो रिश्ता मज़बूत रहता है। सनी देओल भाई आपको किसी प्रकार की क्षमा मांगने की जरूरत नहीं। आपका प्रेम और आशीर्वाद जो हमेशा मिला है वो बस इस छोटी बहन पर यूं ही सदा बना रहे। आपका यह संदेश ही मेरा आशीर्वाद है।'

हरियाणा विधानसभा चुनावों की 90 सीटों के लिए सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इन चुनावों के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। 

Web Title: Haryana Assembly Polls 2019: Babita Phogat brilliant reply to Sunny Deol on his sorry seeking tweet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे