हरियाणा में आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महिला कांग्रेस आधी आबादी के लिए पूरी लड़ाई लड़ने की तैयारी में है. इस लड़ाई में कामयाबी हासिल करने के इरादे से महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुमित्र चौहान ने हाल में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की है. पार्टी आलाकमान को बताया गया कि राज्य में 65 महिलाओं ने कांग्रेस की टिकट के लिए लिखित में आवेदन दिए हैं.
लोकसभा चुनावों में हरियाणा की सभी दस सीटों पर कांग्रेस की हार के बाद सुमित्र चौहान ने नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया था. लेकिन पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर उन पर भरोसा जाहिर करते हुए इस्तीफा नामंजूर कर दिया.
इस्तीफा स्वीकार नहीं किए जाने की सूरत में चौहान ने आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी की मजबूती के लिए अपना अभियान फिर से शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि जो महिलाएं जीतने की क्षमता रखती हैं, उन्हें टिकट जरूर मिलना चाहिए.
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रहते खुद चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए चौहान ने कहा कि अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत के लिए वे सभी 90 विधानसभा हलकों में जाएंगी. लोगों को बताएंगी कि हरियाणा की भाजपा सरकार महिला विरोधी सरकार है.
सवाल किए जाएंगे कि कांग्रेस सरकार ने लोगों के करोड़ों रु पए के बिजली के बकाया बिल माफकिए, महिलाओं के नाम संपत्ति की रजिस्ट्री में दो फीसदी की छूट दी, लेकिन भाजपा ने अपने पांच साल के कार्यकाल में क्या किया? भाजपा सरकार से पूछेंगे कि सुरक्षा, सम्मान और समानता के वादों का क्या हुआ?
महंगाई भी एक बड़ा मुद्दा होगा. हरियाणा में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में दुष्कर्म, गैंगरेप और हत्या की घटनाएं बढ़ने का जिक्र करते हुए चौहान ने कहा कि नेशनल क्र ाइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े इसके सबूत हैं. इस समय हरियाणा के लोग भाजपा सरकार से बहुत दुखी हैं.
कांग्रेस की गुटबाजी पर चौहान के कहा कि एक-दो दिन ठहरिये. हरियाणा में सब जगह कांग्रेस ही कांग्रेस होगी. हम मैदान जीत कर मंजिल तक पहुंचेंगे. कांग्रेस ने अपने सभी समीकरण बैठा लिए हैं. भाजपा के 75 से ज्यादा सीटें जीतने के दावे पर उन्होंने कहा कि भाजपा अभी से कैसे 75 से ज्यादा सीटें जीतने की कह सकती है? क्या वोटिंग ईवीएम सैट की हुई हैं? उन्हें कैसे पता है कि कितनी सीटें आएंगी?
विधानसभा में इस समय हैं 13 महिला विधायक
इस समय 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में महिला विधायकों की तादाद 13 है. इनमें कांग्रेस की चार महिला विधायक हैं, किरण चौधरी, गीता भुक्कल, रेणुका बिश्नोई और शकुंतला खटक. भाजपा की महिला विधायकों को तादाद आठ है. इनमें विधानसभा की उपाध्यक्ष संतोष यादव और कैबिनेट मंत्री कविता जैन के अलावा प्रेमलता, रोहिता रेवड़ी, विमला चौधरी, सीमा त्रिखा, संतोष सारवान और लितका शर्मा शामिल हैं. इनेलो की एकमात्र विधायक नैना सिंह चौटाला हैं, जो अब जननायक जनता पार्टी ( जेजेपी) की समर्थक हैं.
84 लाख से ज्यादा हैं महिला मतदाता
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के मुताबिक नई मतदाता सूची के अनुसार राज्य में कुल 1 करोड़ 82 लाख 98 हजार 714 मतदाता हैं. इनमें महिला मतदाताओं की तादाद 84 लाख 60 हजार 820 है.