हरियाणा विधानसभा चुनाव: कई राजनेता दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP में शामिल, तेजबहादुर देंगे CM खट्टर को चुनौती

By बलवंत तक्षक | Published: October 1, 2019 08:10 AM2019-10-01T08:10:27+5:302019-10-01T08:10:27+5:30

जवानों को खराब खाना देने का वीडिओ वायरल कर चर्चा में आए बीएसएफ के पूर्व जवान तेजबहादुर यादव भी जेजेपी में शामिल हो गए हैं. तेज बहादुर ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ करनाल से विस चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

Haryana assembly elections: Many politicians join Dushyant Chautala's party JJP, Tejbahadur will challenge CM Khattar | हरियाणा विधानसभा चुनाव: कई राजनेता दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP में शामिल, तेजबहादुर देंगे CM खट्टर को चुनौती

हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे और नतीजों की घोषणा 24 अक्टूबर को होगी.

Highlightsराजौंद क्षेत्र से दो बार विधायक रहे सतविंद्र सिंह राणा भी कांग्रेस छोड़कर जेजेपी में शामिल हो गए. जींद क्षेत्र से चार बार विधायक रहे पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता आज समर्थकों के साथ जेजेपी में शामिल हो गए

हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा शुरू होने के बाद भी दल-बदल का खेल जारी है. टिकट की चाह में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का दामन थामने वालों की कमी नहीं है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने पार्टी में शामिल हुए नेताओं को उचित मान-सम्मान का वादा किया है.

जींद क्षेत्र से चार बार विधायक रहे पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता आज समर्थकों के साथ जेजेपी में शामिल हो गए, हालांकि, गुप्ता राजनीति से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन जेजेपी जींद से उनके बेटे महावीर को चुनाव लड़ाएगी. गुप्ता के जेजेपी में आने से जींद में मुकाबला रोचक हो गया है.

राजौंद क्षेत्र से दो बार विधायक रहे सतविंद्र सिंह राणा भी कांग्रेस छोड़कर जेजेपी में शामिल हो गए. राणा कालका क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, लेकिन इनेलो के पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी के कांग्रेस में आने पर उन्हें टिकट मिलने की उम्मीद नहीं रही.

टिकटों की घोषणा से पहले जेजेपी में आए राणा को जेजेपी चुनाव लड़ाएगी. जवानों को खराब खाना देने का वीडिओ वायरल कर चर्चा में आए बीएसएफ के पूर्व जवान तेजबहादुर यादव भी जेजेपी में शामिल हो गए हैं. तेज बहादुर ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ करनाल से विस चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. रेवाड़ी जिले के तेजबहादुर ने लोस चुनावों में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से सपा से पर्चा दाखिल किया था, लेकिन तब उनका पर्चा रद्द हो गया था.

Web Title: Haryana assembly elections: Many politicians join Dushyant Chautala's party JJP, Tejbahadur will challenge CM Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे