हरियाणा विधानसभा चुनाव: पैसे लेकर टिकट दिलाने वाले गिरोह से CM खट्टर चिंतित

By बलवंत तक्षक | Published: September 26, 2019 07:58 AM2019-09-26T07:58:46+5:302019-09-26T07:58:46+5:30

सीएम खट्टर ने कहा कि ऐसे दो ग्रुप पकड़े गए हैं जो हरियाणा चुनाव में पैसे लेकर टिकट दिलवाने का दावा कर रहे थे.

Haryana Assembly elections: CM Khattar worried about gangs getting tickets for money | हरियाणा विधानसभा चुनाव: पैसे लेकर टिकट दिलाने वाले गिरोह से CM खट्टर चिंतित

फाइल फोटो

Highlightsमुख्यमंत्री ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार को हर कीमत पर रोकना है.हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे.

हरियाणा के विधानसभा चुनावों में पार्टियों की टिकटें दिलाने के लिए गिरोह सक्रि य हो गए हैं. खुद मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को सचेत किया है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में टिकटों के दलाल घूम रहे हैं. कुछ प्रत्याशियों को वे फोन करते हैं और कहते हैं ,‘‘तुझे टिकट चाहिए तो दे दे इतने लाख. यदि पैसे देगा तो तुझे टिकट दिलवा देंगे.’’ ऐसा करते अब तक दो फर्जी गिरोह पकड़े जा चुके हैं.

खट्टर ने हिसार की अनाज मंडी में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, यह गिरोह सब जगहों पर एक्टिव हैं. वे भाजपा और कांग्रेस की टिकटें दिलाने का दावा कर रहे हैं. इतना ही नहीं ऐसे लोग सब पार्टियों की टिकटें दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘‘यह लोग ऊपर के नेताओं से पहचान बताकर प्रत्याशियों को फोन कर लालच देते थे कि आप हमें पैसे दे दीजिए, आपको टिकट दिलवा देंगे. जो समझदार लोग होते हैं, वे समझ जाते हैं, लेकिन कुछ फंस भी जाते हैं. ऐसे पैसों से टिकट नहीं मिला करती. ऐसे विषयों में लोगों को सावधानी से काम लेना होगा.

टिकटें दिलाने का दावा करने वालों के बारे में खट्टर ने कहा, ‘‘हकीकत में उन लोगों को टिकटों से कोई मतलब नहीं होता. ऐसे लोगों को लाखों रुपये लेकर अपनी जेब भरने से मतलब होता है. टिकट मिलेगी तो मिल जाएगी, नहीं मिलेगी तो भी उनको कोई नुकसान नहीं है. आज युग बदला है. हमें भ्रष्टाचार को हर कीमत पर रोकना है. हमने ऐसे दो ग्रुप पकड़े हैं. दोनों के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया जा चुका है.’’

पिछड़ा वर्ग को साधने की कोशिश
 
इसके बाद खट्टर ने पिछड़े वर्ग के लिए कहा कि यह एक ऐसा मेहनती वर्ग है, जो अपने हुनर के दम पर अपना पालन पोषण करता है. विश्व की उत्पत्ति के साथ राजा दक्ष के साथ कला की भी उत्पत्ति हुई और तभी से यह वर्ग समाज के लोग लोगों की सेवा में लगा है. इतना काम करने पर भी यह समाज पिछड़ा हुआ है और इसी कारण इनका नाम भी पिछड़ा वर्ग हो गया है. पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में माटी कला बोर्ड के चेयरमैन कर्ण सिंह रानौलिया की तरफ से मुख्यमंत्री को मिट्टी के कप-प्लेट भेंटकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर हिसार के भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह भी मौजूद थे.

Web Title: Haryana Assembly elections: CM Khattar worried about gangs getting tickets for money

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे