हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: चुनाव के पहले इनेलो के पांच विधायक अयोग्य, चौटाला की बहू नैना भी शामिल

By बलवंत तक्षक | Published: September 12, 2019 08:22 AM2019-09-12T08:22:15+5:302019-09-12T08:22:15+5:30

इनेलो के विधायकों के इस्तीफे स्पीकर द्वारा स्वीकार भी हो चुके हैं. लेकिन दलबदल मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद स्पीकर ने इन्हें अयोग्य घोषित करने का अपना फैसला सुना दिया.  

Haryana Assembly Elections 2019: Five INLD MLAs disqualified Chautala's daughter in law Naina singh also included | हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: चुनाव के पहले इनेलो के पांच विधायक अयोग्य, चौटाला की बहू नैना भी शामिल

नैना सिंह चौटाला (फाइल फोटो)

Highlightsदलबदल कानून के तहत हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवरपाल सिंह ने यह फैसला दिया. इन सभी विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए इनेलो की तरफ से स्पीकर को अर्जी दी गई थी.

हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा से ठीक पहले इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पांच विधायक अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पुत्रवधु नैना सिंह चौटाला भी शामिल हैं. इसके अलावा राजदीप फौगाट, अनूप धानक, पृथ्वी सिंह नंबरदार और नसीम अहमद को भी अयोग्य करार दिया गया है.

दलबदल कानून के तहत हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवरपाल सिंह ने यह फैसला दिया. इन सभी विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए इनेलो की तरफ से स्पीकर को अर्जी दी गई थी. हालांकि, अपनी सदस्यता रद्द करने से पहले ही सभी पांचों विधायक इस्तीफे दे चुके हैं.

इन विधायकों के इस्तीफे स्पीकर द्वारा स्वीकार भी हो चुके हैं. लेकिन दलबदल मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद स्पीकर ने इन्हें अयोग्य घोषित करने का अपना फैसला सुना दिया.  

चौटाला परिवार के दो फाड़ होने पर नैना चौटाला, राजदीप फौगाट, अनूप धानक और पृथ्वी सिंह नंबरदार ने नई बनी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में अपनी आस्था जाहिर की थी.

दलबदल मामले में सुनवाई के दौरान ही इन चारों विधायकों ने स्पीकर को अपने इस्तीफे सौंप दिए थे.

इस्तीफे मंजूर होने के बाद यह चारों विधायक दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्र म में इनेलो छोड़कर जेजेपी में शामिल हो गए थे.

इनमें नसीम अहमद का मामला थोड़ा इनसे अलग है. अहमद ने दिल्ली में कांग्रेस के हरियाणा मामलों के प्रभारी गुलाम नबी आजाद की मौजूदगी में इनेलो छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने की घोषणा की थी. लेकिन लोकसभा चुनावों में जब कांग्रेस हरियाणा में सभी दस सीटों पर चुनाव हार गई तो अहमद ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने का ऐलान कर दिया.

इनेलो की अर्जी पर सुनवाई करते हुए स्पीकर ने दलबदल कानून के तहत अब विधायक अहमद की सदस्यता भी रद्द कर दी है. 

Web Title: Haryana Assembly Elections 2019: Five INLD MLAs disqualified Chautala's daughter in law Naina singh also included

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे