हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को प्रदेश के रोहतक में एक रैली को संबोधित कररहे हैं। उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी हैं। प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश के विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद कर रहे हैं, जिसके बाद पार्टी घमासान प्रचार में जुट जाएगी। इस रैली का नाम विजय संकल्प रखा गया है।
रोहतक में दोनों नेता मंच पर पहुंचे हैं और बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस मंच से आज विभिन्न विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे, जिसमें श्री शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज, एक मेगा फूडपार्क आदि शामिल है।