हरियाणा: बीजेपी सरकार बनने की अटकलों के बीच निर्दलीय विधायक ने ठोका दावा, कहा- मुझे भी मिले मंत्री पद

By विनीत कुमार | Published: October 25, 2019 03:12 PM2019-10-25T15:12:52+5:302019-10-25T15:18:57+5:30

हरियाणा विधानसभा चुनाव के गुरुवार को आये नतीजों के अनुसार बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत हासिल की है। वह बहुमत से अब भी 6 कदम दूर है। हालांकि, माना जा रहा है कि निर्दलीय विधायकों का समर्थन बीजेपी को मिल जाएगा।

Haryana Amid speculation of BJP Govt formation Independent MLA Nayan Pal Rawat claimed the post of minister | हरियाणा: बीजेपी सरकार बनने की अटकलों के बीच निर्दलीय विधायक ने ठोका दावा, कहा- मुझे भी मिले मंत्री पद

हरियाणा: बीजेपी सरकार बनने की अटकलों के बीच निर्दलीय विधायक ने ठोका दावा, कहा- मुझे भी मिले मंत्री पद

Highlightsनिर्दलीय उम्मीदवार नयन पाल रावत ने बीजेपी सरकार में मांगा मंत्री पदफरीदाबाद की पृथला विधानसभा सीट से बीजेपी से बागी होकर उतरे थे मैदान में

हरियाणा में 40 सीट जीतकर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी बीजेपी की सरकार बनाने की कोशिशों के बीच मंत्री बनने के दावे भी शुरू हो गये हैं। पृथला से निर्दलीय उम्मीदवार नयन पाल रावत ने कहा है कि उनकी भी इच्छा है कि वे मंत्री बने और अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करें। बीजेपी ने हरियाणा चुनाव में 40 सीटें जीती हैं और इस लिहाज से वह 46 के बहुमत के आंकड़े से पीछे है। ऐसे में माना जा रहा है कि निर्दलीय विधायकों के समर्थन से बीजेपी राज्य में दोबारा सरकार बनाने में कामयाब होगी। 

नयन पाल रावत ने ठोका दावा

सरकार बनने की अटकों के बीच पृथला से विधायक नयन पाल रावत ने शुक्रवार को कहा, 'यह मुख्यमंत्री और पार्टी के नेताओं का फैसला होता कि मंत्री किसे बनाया जाए। सभी आकांक्षा होती है। मेरी भी आकांक्षा और इच्छाशक्ति है। मेरी इच्छा है कि मुझे कही स्थान मिले ताकि मैं अपने क्षेत्र में लोगों के विकास के लिए बेहतर तरीके से काम कर सकूं।'


नयन पाल रावत फरीदाबाद की पृथला विधानसभा सीट से बीजेपी से ही बागी होकर निर्दलीय के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे। उन्होंने 16,443 वोट से जीत दर्ज की। नयन पाल ने शुक्रवार को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की और पार्टी को समर्थन देने की इच्छा जाहिर की।

Web Title: Haryana Amid speculation of BJP Govt formation Independent MLA Nayan Pal Rawat claimed the post of minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे