हरियाणा: मातम में बदल गई खुशी, हिसार से सेना भर्ती से मेडिकल करवाकर लौट रहे 10 युवकों की सड़क हादसे में मौत

By ज्ञानेश चौहान | Published: September 25, 2019 09:14 AM2019-09-25T09:14:02+5:302019-09-25T09:17:48+5:30

पुलिस के अनुसार मृतकों में कुछ लोग मिलिट्री अकादमी में कैडेट थे। देर शाम मेडिकल होने के बाद 10 युवक ऑटो से जींद आ रहे थे, इस दौरान एक टैंकर से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई।

Haryana: 10 youths returning from army recruitment died in road accident in jind | हरियाणा: मातम में बदल गई खुशी, हिसार से सेना भर्ती से मेडिकल करवाकर लौट रहे 10 युवकों की सड़क हादसे में मौत

हरियाणा: मातम में बदल गई खुशी, हिसार से सेना भर्ती से मेडिकल करवाकर लौट रहे 10 युवकों की सड़क हादसे में मौत

Highlightsमरने वालों में दो सगे भाई भी हैं।यह हादसा हांसी रोड पर इक्कस और रामराय के बीच हुआ।

हरियाणा के जींद में मंगलवार देर रात एक तेल के टैंकर ने ऑटो रिक्शा को बुरी तरह कुचल दिया। इस हादसे में सेना की भर्ती से मेडिकल करवाकर लौट रहे युवकों सहित 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। मरने वालों में दो सगे भाई भी हैं। यह हादसा हांसी रोड पर इक्कस और रामराय के बीच हुआ।

पुलिस के अनुसार मृतकों में कुछ लोग मिलिट्री अकादमी में कैडेट थे। सोमवार को जो युवक शारीरिक दक्षता में सफल रहे उनका मंगलवार को मेडिकल होना था। देर शाम मेडिकल होने के बाद 10 युवक ऑटो से जींद आ रहे थे। देर रात करीब 11 बजे रामराये गांव के पास सामने से आ रहे एक टैंकर से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई।

पुलिस के मुताबिक ऑटो चालक तेज लाइट के चलते सामने से आ रहे टैंकर को ठीक से देख नहीं पाया। हादसे में सभी युवक और हिसार निवासी ऑटो चालक टैंकर के नीचे दब गए। इन्हें निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

मातम में बदल गईं खुशियां
सेना में भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण के बाद मेडिकल होने से सभी युवक खुद व उनके परिजन काफी खुश थे, लेकिन किसी को भी नहीं पता था कि यह खुशी पल भर में ही मातम में बदल जाएगी।

Web Title: Haryana: 10 youths returning from army recruitment died in road accident in jind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे