हर्षवर्धन ने लोगों को स्टेरॉइड दवाओं के अंधाधुंध, अत्यधिक इस्तेमाल को लेकर आगाह किया

By भाषा | Updated: May 19, 2021 23:02 IST2021-05-19T23:02:06+5:302021-05-19T23:02:06+5:30

Harshvardhan warns people about indiscriminate, excessive use of steroid drugs | हर्षवर्धन ने लोगों को स्टेरॉइड दवाओं के अंधाधुंध, अत्यधिक इस्तेमाल को लेकर आगाह किया

हर्षवर्धन ने लोगों को स्टेरॉइड दवाओं के अंधाधुंध, अत्यधिक इस्तेमाल को लेकर आगाह किया

नयी दिल्ली, 19 मई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को लोगों को स्टेरॉइड दवाओं के अंधाधुंध और अत्यधिक इस्तेमाल को लेकर आगाह किया तथा कहा कि उपचार प्रोटोकॉल के उल्लंघन की वजह से देशभर में कोविड-19 संबंधी जटिलताएं देखी जा रही हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार हर्षवर्धन ने आज सुबह सफदरजंग अस्पताल में नव-स्थापित ऑक्सीजन संयंत्र के निरीक्षण और नए कोविड ब्लॉक के निर्माण की प्रगति का जायजा लेने के बाद कहा कि लोग ऑक्सीजन संबंधी दिक्कत न होने के बावजूद स्टेरॉइड दवाओं की अत्यधिक खुराक ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्टेराइड दवाएं तभी दी जानी चाहिए जब व्यक्ति को ऑक्सीजन संबंधी दिक्कत हो, दुष्प्रभाव रोकने के लिए ये कम मात्रा में उपलब्ध कराई जानी चाहिए और कुछ दिन से अधिक नहीं दी जानी चाहिए। इन दवाओं के इस्तेमाल के लिए डॉक्टर का सुझाव आवश्यक है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि देश में म्यूकोरमाइकोसिस के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर इन कदमों पर ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने डॉक्टरों से भी आग्रह किया कि वे कोविड रोगियों का उपचार करते समय भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harshvardhan warns people about indiscriminate, excessive use of steroid drugs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे