हार्दिक पटेल ने हाथ में पकड़कर बताई लालटेन की खासियत, तेजस्वी यादव ने दिया ये जवाब 

By रामदीप मिश्रा | Published: December 25, 2017 05:19 PM2017-12-25T17:19:56+5:302017-12-25T17:24:45+5:30

हार्दिक पटेल ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए रविवार को ट्विटर पर एक ट्वीट किया।

hardik patel tweet and tejashwi yadav retweets hardik tweet | हार्दिक पटेल ने हाथ में पकड़कर बताई लालटेन की खासियत, तेजस्वी यादव ने दिया ये जवाब 

hardik patel

हार्दिक पटेल ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए रविवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने गांव गए हुए हैं और रात के समय अंधेरा होने की वजह से हाथ में लालटेन पकड़े हैं। साथ ही लालटेन से अंधेरा भगाने की बात कह रहे हैं। इस ट्वीट के बाद लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव कहां चुप बैठने वाले थे। उन्होंने हार्दिक पटेल के इस ट्वीट को सोमवार रिट्वीट कर जवाब दिया।

हार्दिक पटेल ने ट्वीट कि था कि आज मैं अपने गांव आया हूं। लेकिन, आज गांव में बिजली चली गई तो मैंने लालटेन जलाई और अंधेरा दूर किया। बहुत काम आता है लालटेन आज पता चला। 



इस ट्वीट के बाद राजद नेता और बिहार पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रिट्वीट कर लिखा कि हार्दिक भाई, नफरतों के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है। अन्याय के अंधेरों के खिलाफ न्याय का प्रकाश फैलाना है। डटकर लड़ना और लड़कर जीतना है। नौजवान है संघर्ष के सिवाय करना क्या है?



माना जा रहा है हार्दिक पटेल ने यह ट्वीट बीजेपी सरकार पर तंज कसने के लिए किया है क्योंकि गुजरात में 22 सालों से बीजेपी की सरकार है और गांव में बिजली सप्लाई को लेकर सरकार को घेरा है। वहीं, बीजेपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गुजरात में 24 घंटे बिजली रहने का दावा कर रही थी। 

Web Title: hardik patel tweet and tejashwi yadav retweets hardik tweet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे