योगी आदित्यनाथ पर हार्दिक पटेल का तंज, बोले- योगी तो ढोंगी निकले, यूजर्स ने कहा- नंगा कर के मार जाओगे 500 जूते

By जनार्दन पाण्डेय | Published: November 29, 2018 04:38 PM2018-11-29T16:38:31+5:302018-11-29T16:39:01+5:30

हार्दिक पटेल ने योगी और भारतीय जनता पार्टी के बहाने हिन्दू समुदाय के लोगों को निशाने पर लिया है। वे खुद भी हिन्दू समुदाय से आते हैं।

Hardik Patel comments on Yogi Adityanath's hanuman ji dalit issue | योगी आदित्यनाथ पर हार्दिक पटेल का तंज, बोले- योगी तो ढोंगी निकले, यूजर्स ने कहा- नंगा कर के मार जाओगे 500 जूते

फाइल फोटो

राम भक्त और भगवान शंकर का अंश कहे जाने वाले हनुमान की जात‌ि को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा। राजस्‍थान के एक चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ ने हनुमान को दलित बताया। इसके बाद सोशल मीडिया उनके पक्ष व विपक्ष में भ‌िड़ंत शुरू हो गई।

इसी क्रम बृहस्पतिवार को गुजरात में पटेलों के आरक्षण आंदोलन से राजनी‌ति में आए हार्दिक पटेल में एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने योगी आदित्यनाथ को ढोंगी बता दिया। उन्होंने लिखा, "ख़ुद को हिन्दू का रखवाला कहने वाले योगी तो ढोंगी निकले। भाजपा वालों ने तो भगवान को भी जात में बाँट दिया। हिन्दू की बात करने वाले अब भगवान में भी जात ढूँढ रहे हैं। जागो हिन्दू जागो।"

हालांकि ट्व‌िटर पर हार्दिक के इस बयान के बाद यूजर्स उन्हें खुद ट्रॉल करना शुरू कर दिया। लोगों का तर्क है कि हार्दिक जाति की राजनीति से उठे ही चेहरे हैं। उन्हें कम से कम जाति पर राजनीति को लेकर बयान जारी नहीं करने चाहिए।

हालांकि हार्दिक पटेल ने योगी और भारतीय जनता पार्टी के बहाने हिन्दू समुदाय के लोगों को निशाने पर लिया है। वे खुद भी हिन्दू समुदाय से आते हैं। लेकिन उन्होंने अपने समुदाय के लिए अपने ट्वीट में जागने को कहा। उधर, योगी के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने समर्थन किया। उन्होंने कहा योगी के बयान में कुछ गलत नहीं है। भगवान राम के आंदोलन में सभी वर्गों का योगदान था।






इन दिनों हार्दिक गुजरात समेत मध्य प्रदेश में जमकर सभाएं कर रहे हैं। उन्होंने राजस्‍थान में भी रैलियों में भाग लिया।



Web Title: Hardik Patel comments on Yogi Adityanath's hanuman ji dalit issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे