उत्तर प्रदेशः हापुड़ में ट्रेन से कटकर 6 युवकों की मौत, ईयरफोन ने ले ली जान?

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 26, 2018 07:41 AM2018-02-26T07:41:55+5:302018-02-26T10:09:39+5:30

Hapur Train Accident: सात युवकों का ग्रुप पटरियां पार करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने सामने देखा कि ट्रैक पर ट्रेन आ रही है। वो वापस पीछे ट्रैक पर भागे लेकिन वहां इंजन आ रहा था। इंजन की आवाज नहीं सुन पाए और उसकी चपेट में आ गए।

Hapur: 6 people dead while crossing the railway tracks in Pilkhuwa | उत्तर प्रदेशः हापुड़ में ट्रेन से कटकर 6 युवकों की मौत, ईयरफोन ने ले ली जान?

उत्तर प्रदेशः हापुड़ में ट्रेन से कटकर 6 युवकों की मौत, ईयरफोन ने ले ली जान?

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की पिलखुवा रेलवे लाइन पर बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रैक पार करते हुए सात युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। इनमें से 6 की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। कहा जा रहा है कि सभी युवकों ने ईयरफो लगा रखे थे जिससे ट्रैक पर आ रही ट्रेन की आवाज उन्हें नहीं सुनाई दी। 

कैसे हुआ हादसा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली से चलकर फैजाबाद जानेवाी पद्मावत एक्सप्रेस रात करीब साढ़े 9 बजे पिलखुवा के पास रुकी थी। कुछ लोकल यात्री ट्रेन से उतरकर दूसरी तरफ के ट्रैक पर बैठ गए। माना जा रहा है कि उनके कान में ईयरफोन लगा था जिससे दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन की आवाज उन्हें नहीं सुनाई। इसी वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। हालांकि कि अभी मामले की जांच की जा रही है और हादसे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है।


क्या कहना है अधिकारियों का?

मुरादाबाद जीआरपी के एसपी एस सी दुबे ने बताया कि सात युवकों का ग्रुप पटरियां पार करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने सामने देखा कि ट्रैक पर ट्रेन आ रही है। वो वापस पीछे ट्रैक पर भागे लेकिन वहां इंजन आ रहा था। इंजन की आवाज नहीं सुन पाए और उसकी चपेट में आ गए।

सभी की शिनाख्त हुई

ट्रेन की चपेट में आने से सात में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है। मरने वालों की शिनाख्त हो गई है। इसमें विजय (18), आकाश, आरिफ (18), सलीम (20), समीर (15) और राहुल (21) शामिल हैं।

Web Title: Hapur: 6 people dead while crossing the railway tracks in Pilkhuwa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे