Happy New Year 2020: इस देश की धरती से नए साल का सबसे पहले आगाज, जमकर चली आतिशबाजी, देखें वीडियो

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 31, 2019 11:32 PM2019-12-31T23:32:30+5:302019-12-31T23:41:14+5:30

नए साल का आगाज सबसे पहले न्यूजीलैंड में हुआ। इस मौके पर ऑकलैंड स्थित स्काई टॉवर आतिशबाजी की रंगीन चकाचौंध से जगमगा उठा। गगनचुंबी टॉवर से आतिशबाजी देखते ही बनी। 

Happy New Year 2020: New Zealand becomes first nation to welcome new year, Here is Video | Happy New Year 2020: इस देश की धरती से नए साल का सबसे पहले आगाज, जमकर चली आतिशबाजी, देखें वीडियो

नए साल के जश्न के मौके पर आतिशबाजी से जगमगाता न्यूजीलैंड का स्काई टॉवर। (एएनआई के वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट)

Highlightsदुनियाभर में नए साल को लेकर खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। नए साल का आगाज सबसे पहले न्यूजीलैंड में हुआ।

New Year 2020: दुनियाभर में नए साल को लेकर खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। भारत समेत दुनियाभर में लोगों ने इस मौके पर जश्न के लिए पहले से ही तैयारियां कीं लेकिन नव वर्ष का सबसे पहले स्वागत करने में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए साल का आगाज सबसे पहले न्यूजीलैंड में हुआ। इस मौके पर ऑकलैंड स्थित स्काई टॉवर आतिशबाजी की रंगीन चकाचौंध से जगमगा उठा। गगनचुंबी टॉवर से आतिशबाजी देखते ही बनी। 

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में नए साल का जश्न

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन के नए साल के स्वागत के मौके पर जगमगाया गया।

नए साल के जश्न के लिए चंडीगढ़ में लोग जमा हुए।

जापान के टोक्यो में कुछ इस तरह जश्न का माहौल।

हॉन्गकॉन्ग में नए साल के मौके पर आतिशबाजी।

शिमला के मालरोड में जमा लोग और वहां का नजारा।

मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया का नजारा।

थाईलैंड में आतिशबाजी से नए साल का स्वागत।

Web Title: Happy New Year 2020: New Zealand becomes first nation to welcome new year, Here is Video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे