एएसआई रिश्वत लेते रंगें हाथो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 14, 2021 18:30 IST2021-03-14T18:30:59+5:302021-03-14T18:30:59+5:30

Hands arrested while taking ASI bribe | एएसआई रिश्वत लेते रंगें हाथो गिरफ्तार

एएसआई रिश्वत लेते रंगें हाथो गिरफ्तार

जयपुर, 14 मार्च भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने रविवार को श्रीगंगानगर के सदर थाने में तैनात आरोपी सहायक उप निरीक्षक पुलिस को परिवादी से दर्ज मामले में कोई कार्यवाही नहीं करने के एवज में कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के उपाधीक्षक बेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि परिवादी 11 मार्च को सदर थाने में तैनात एएसआई आरोपी बालुराम से उसके विरूद्ध पेश परिवाद पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने के लिये मिला था। आरोपी एएसआई ने परिवादी से खर्च पानी के नाम पर 10,000 रूपये की रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी एएसआई बालुराम ने शनिवार को सत्यापन के दौरान एक हजार रुपये प्राप्त कर लिये थे। आरोपी को रविवार को शेष राशि में से 2000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hands arrested while taking ASI bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे