Haldwani violence: शहर के बाहरी इलाकों से हटा कर्फ्यू, 3 एफआईआर और 5 गिरफ्तार

By धीरज मिश्रा | Published: February 10, 2024 01:44 PM2024-02-10T13:44:09+5:302024-02-10T13:49:37+5:30

Haldwani violence: उत्तराखंड के हल्‍द्वानी में हुई हिंसा में नया अपडेट सामने आया है। इस मामले में पुलिस के द्वारा 3 एफआईआर की गई हैं और 5 की गिरफ्तारियां हुई हैं। खास बात यह है कि पुलिस के द्वारा बाहरी क्षेत्रों से कर्फ्यू वापिस ले लिया गया है।

Haldwani violence 5 five individuals detained 3 fir | Haldwani violence: शहर के बाहरी इलाकों से हटा कर्फ्यू, 3 एफआईआर और 5 गिरफ्तार

Photo credit twitter

Highlightsउत्तराखंड के हल्‍द्वानी में हुई हिंसा 3 एफआईआर की गई5 की गिरफ्तारियां हुई हैं बाहरी क्षेत्रों से हटाया गया कर्फ्यू एडीजी कानून एवं व्‍यवस्‍था के अनुसार, जल्द ही और भी गिरफ्तारियां होंगी

Haldwani violence: उत्तराखंड के हल्‍द्वानी में हुई हिंसा में नया अपडेट सामने आया है। इस मामले में पुलिस के द्वारा 3 एफआईआर की गई हैं और 5 की गिरफ्तारियां हुई हैं। खास बात यह है कि पुलिस के द्वारा बाहरी क्षेत्रों से कर्फ्यू वापिस ले लिया गया है। लगातार इलाके में पुलिस बल के द्वारा शांति मार्च किया जा रहा है। फिलहाल, यहां शांति का माहौल है।

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एडीजी कानून एवं व्‍यवस्‍था अंशुमान ने बताया कि हल्द्वानी में हालात बिल्कुल सामान्य हैं। बाहरी क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा दिया गया है। केवल बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है। पूरे प्रकरण में 3 एफआईआर दर्ज़ की गई है। जिसमें 16 लोगों को नामजद किया गया है बाकी अज्ञात हैं। 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस लगातार दबिश दे रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से कर रही हैं जांच 
एडीजी कानून एवं व्‍यवस्‍था के अनुसार, पूरे मामले की छानबीन करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में अब तक 5 लोगों को मृत्यु हुई है। वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना में कई पुलिसकर्मी, पत्रकार भी घायल हुए हैं। फिलहाल, यहां शांति व्यवस्थ बरकरार रखने के लिए सीआरपीए के जवान तैनात कर दिए गए हैं।

सीएम ने लिया जायजा

सीएम धामी शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे। यहां उन्होंने घायल महिला पुलिस दल समेत अन्य पुलिसकर्मियों, प्रशासन, नगर निगमकर्मी और पत्रकार साथियों का हाल चाल जाना। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने क़ानून तोड़ा है एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है उनके सारे वीडियो फुटेज और फुटप्रिंट उपलब्ध हैं। सभी उपद्रवियों को चिन्हित कर, उन पर विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया गतिमान है।

दंगाइयों और उपद्रवियों के विरुद्ध करेंगे कठोरतम कार्रवाई। सीएम ने बीते दिनों पहले आवास पर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक भी की। पुलिस को अराजक तत्वों से सख़्ती से निपटने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

Web Title: Haldwani violence 5 five individuals detained 3 fir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे