एचएएल ने इसरो को अब तक के सबसे बड़े क्रायोजेनिक प्रणोदक टैंक की आपूर्ति की

By भाषा | Published: November 30, 2020 09:28 PM2020-11-30T21:28:26+5:302020-11-30T21:28:26+5:30

HAL supplied ISRO's largest ever cryogenic propellant tank | एचएएल ने इसरो को अब तक के सबसे बड़े क्रायोजेनिक प्रणोदक टैंक की आपूर्ति की

एचएएल ने इसरो को अब तक के सबसे बड़े क्रायोजेनिक प्रणोदक टैंक की आपूर्ति की

बेंगलुरु, 30 नवंबर हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने सोमवार को कहा कि उसने अनुबंध के तहत तय समय सीमा से बहुत पहले ही इसरो को सबसे बड़ा क्रायोजेनिक प्रणोदक टैंक (सी32एलएच2) की आपूर्ति कर दी है।

एचएएल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ‘सी32एलएच2’ टैंक को जीएसएलवी एमके-तीन प्रक्षेपण वाहन की भार क्षमता को बेहतर बनाने के लिए विकसित किया गया है ।

एचएएल के मुताबिक चार मीटर चौड़े और आठ मीटर लंबे इस टैंक में 5,755 किलोग्राम प्रणोदक रखा जा सकता है। कंपनी ने बताया कि उसके पास एलुमिनियम मिश्र धातु के बेहतर प्रणोदक टैंक बनाने की कुशलता और प्रौद्योगिकी है।

कंपनी ने कहा कि एचएएल पिछले पांच दशकों से अंतरिक्ष कार्यक्रमों में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की सहयोगी रही है। उसने पीएसएलवी, जीएसएलवी-एमके दो और जीएसएलवी एमके तीन प्रक्षेपण यानों के लिए महत्वपूर्ण ढांचा, टैंक आदि उपकरण भी मुहैया कराए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HAL supplied ISRO's largest ever cryogenic propellant tank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे