Hajipur Loksabha Seat 2024: 'लेकर रहेंगे हाजीपुर की सीट'... मैं हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ूंगा' एनडीए को पशुपति कुमार पारस ने दिखाए तेवर

By धीरज मिश्रा | Published: March 15, 2024 05:03 PM2024-03-15T17:03:44+5:302024-03-15T17:06:35+5:30

Hajipur Loksabha Seat: चाचा-भतीजे के मनमुटाव के बीच एक बार फिर बिहार ही हाजीपुर लोकसभा सीट चर्चा में आ गई है। सांसद चिराग पासवान को बीजेपी ने अभी मनाया ही था और चाचा पशुपति कुमार पारस मायूस हो गए हैं।

Hajipur Loksabha Seat 2024 Chirag Paswan Pashupati Kumar Paras fight live updates | Hajipur Loksabha Seat 2024: 'लेकर रहेंगे हाजीपुर की सीट'... मैं हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ूंगा' एनडीए को पशुपति कुमार पारस ने दिखाए तेवर

Photo credit twitter

Hajipur Loksabha Seat: चाचा-भतीजे के मनमुटाव के बीच एक बार फिर बिहार ही हाजीपुर लोकसभा सीट चर्चा में आ गई है। सांसद चिराग पासवान को बीजेपी ने अभी मनाया ही था और चाचा पशुपति कुमार पारस मायूस हो गए हैं। मायूस होने की वजह यह है कि हाजीपुर लोकसभा सीट चिराग के खाते में जाती हुई दिख रही है। साथ ही एनडीए से चिराग को 5 सीटों का ऑफर भी मिला है। इधर चाचा पशुपति पारस ने शुक्रवार को बैठक बुलाई। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान कर दिया।

नहीं मिला सम्मान तो चले जाएंगे

केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मीडिया के माध्यम से आई खबरों के मुताबिक हमारी पार्टी को तरजीह नहीं दी जा रही है। इससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा है। जबतक विधिवत भाजपा की लिस्ट नहीं आती तबतक हमारा आग्रह है कि हमारे पार्टी के 5 सांसदों पर पुणः विचार करें। हम लिस्ट का इंतजार करेंगे। घोषणा के बाद अगर हमें उचित सम्मान नहीं दिया गया तो हमारी पार्टी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि मैं हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ूंगा। हमारे सभी मौजूदा सांसद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। यह हमारी पार्टी का निर्णय है। 

बीजेपी ने अब तक दो लिस्ट जारी की

आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने दो लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन, बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है। वहीं, बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट चर्चा में आ गई है। बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर बीजेपी-जेडीयू- हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा, लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) लोक जनशक्ति पार्टी(पारस) गुट मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

सीट शेयरिंग की पूरी बात हो गई है। सूत्र बताते हैं कि एनडीए पांच सीट चिराग पासवान को दे रहे हैं। इन पांच सीटों में से एक हाजीपुर लोकसभा सीट भी है। चिराग ने सीट बंटवारे को लेकर 13 मार्च को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से यह जानकारी साझा की थी कि जो सीट वह चाहते थे, वह उन्हें मिल गई है।

Web Title: Hajipur Loksabha Seat 2024 Chirag Paswan Pashupati Kumar Paras fight live updates