ज्ञानवापी मस्जिद मामला: वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई, आज शाम 4 बजे आएगा फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 30, 2022 01:21 PM2022-05-30T13:21:30+5:302022-05-30T13:32:54+5:30

सुनवाई शुरू होने से पहले आज अदालत में दोनों पक्षों के अलावा मीडिया सहित किसी भी अन्य व्यक्ति अदालत में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई। अदालत के आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए कोर्ट रूम के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।

gyanvapi mosque case varanasi fast track court hearing completed order today at 4 pm | ज्ञानवापी मस्जिद मामला: वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई, आज शाम 4 बजे आएगा फैसला

ज्ञानवापी मस्जिद मामला: वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई, आज शाम 4 बजे आएगा फैसला

Highlightsआज सुनवाई शुरू होने पर पहले हिंदू पक्ष के वकील शिवम गौर ने अदालत के सामने अपना पक्ष रखा।इसके बाद मुस्लिम पक्ष के वकील अखलाक रईस ने भी अपना पक्ष रखा।

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई जिसके बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया। आज शाम 4 बजे फैसला सुनाया जाएगा।

सुनवाई शुरू होने से पहले आज अदालत में दोनों पक्षों के अलावा मीडिया सहित किसी भी अन्य व्यक्ति अदालत में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई। अदालत के आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए कोर्ट रूम के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।

आज सुनवाई शुरू होने पर पहले हिंदू पक्ष के वकील शिवम गौर ने अदालत के सामने अपना पक्ष रखा इसके बाद मुस्लिम पक्ष के वकील अखलाक रईस ने भी अपना पक्ष रखा। अपना-अपना पक्ष रखने के बाद दोनों वकीलों के बीच गर्मागर्म बहस भी हुई।

इससे पहले ज्ञानवापी परिसर में प्राप्त कथित शिवलिंग की नियमित पूजा अर्चना करने के अधिकार के मांग की याचिका को जिला जज एके विश्वेश ने त्वरित (फास्ट ट्रैक) अदालत के पास भेजते हुए सुनवाई की तारीख 30 मई निर्धारित की थी।

दिल्ली निवासी राखी सिंह तथा अन्य की याचिका पर वाराणसी के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने पिछली 26 अप्रैल को ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी परिसर का वीडियोग्राफी सर्वे कराए जाने का निर्देश दिया था।

सर्वे का यह काम पिछली 16 मई को मुकम्मल हुआ था, जिसकी रिपोर्ट 19 मई को अदालत में पेश की गई थी। हिंदू पक्ष ने सर्वे के अंतिम दिन ज्ञानवापी मस्जिद के वजू खाने में शिवलिंग मिलने का दावा किया था, जिसे मुस्लिम पक्ष ने नकारते हुए कहा था कि वह शिवलिंग नहीं बल्कि फव्वारा है।

बता दें कि, ज्ञानवापी मस्जिद की प्रबंधन समिति अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद ने परिसर के सर्वेक्षण पर रोक लगाने के लिए शीर्ष अदालत का रुख किया था।

सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने पिछली 20 मई को ज्ञानवापी मामले को वाराणसी के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत से जिला जज के न्यायालय में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था।

न्यायालय का कहना था कि चूंकि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है इसीलिए कोई तजुर्बेकार न्यायिक अधिकारी इस मामले को सुने। न्यायालय ने निर्देश दिए थे कि जिला जज आठ हफ्ते में अपनी सुनवाई पूरी करें।

Web Title: gyanvapi mosque case varanasi fast track court hearing completed order today at 4 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे