Gyanvapi case: एएसआई ने ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण पूरा करने और रिपोर्ट जमा करने के लिए आठ सप्ताह का और समय मांगा, जानें वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 2, 2023 08:04 PM2023-09-02T20:04:07+5:302023-09-02T20:05:03+5:30

Gyanvapi case: जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने बताया कि एएसआई की टीम ने शनिवार को जिला न्यायाधीश की अदालत में सर्वेक्षण के कार्य को पूरा करने और सर्वेक्षण की रिपोर्ट जमा करने के लिए आठ सप्ताह का और समय दिए जाने की मांग की है।

Gyanvapi case Varanasi court to hear on Sep 8 ASI plea for more time to complete survey | Gyanvapi case: एएसआई ने ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण पूरा करने और रिपोर्ट जमा करने के लिए आठ सप्ताह का और समय मांगा, जानें वजह

file photo

Highlightsसुनवाई के लिए आठ सितंबर की तारीख तय की गयी है।रिपोर्ट चार सितंबर तक जमा करने के आदेश दिए थे।एसएसआई की टीम चार अगस्त से ही सर्वेक्षण कर रही है।

वाराणसीः भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण पूरा करने एवं सर्वेक्षण रिपोर्ट जमा करने के लिए आठ सप्ताह का और समय मांगा है। एएसआई ने शनिवार को जिला न्यायाधीश की अदालत में आवेदन दिया, जिस पर सुनवाई के लिए आठ सितंबर की तारीख तय की गयी है।

जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने बताया कि एएसआई की टीम ने शनिवार को जिला न्यायाधीश की अदालत में सर्वेक्षण के कार्य को पूरा करने और सर्वेक्षण की रिपोर्ट जमा करने के लिए आठ सप्ताह का और समय दिए जाने की मांग की है।

जिला न्यायाधीश ए के विश्वेश के अवकाश पर होने पर प्रभारी जिला न्यायाधीश एडीजे प्रथम संजीव सिन्हा ने इस मामले पर सुनवाई के लिए आठ सितंबर की तारीख तय की है। जिला न्यायाधीश की अदालत ने सील वजूखाने को छोड़कर ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण करने और उसकी रिपोर्ट चार सितंबर तक जमा करने के आदेश दिए थे। एसएसआई की टीम चार अगस्त से ही सर्वेक्षण कर रही है।

Web Title: Gyanvapi case Varanasi court to hear on Sep 8 ASI plea for more time to complete survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे