कांग्रेस नेता के घर वारदात, डुप्लीकेट चाबी से खोला गया लॉकर, 70 लाख की चोरी

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 17, 2020 04:05 PM2020-11-17T16:05:33+5:302020-11-17T16:16:38+5:30

ग्वालियर की पॉश कॉलोनी माधव नगर में पूर्व सांसद रामसेवक सिंह गुर्जर का घर है, जहां चोरों ने 70 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिए...

Gwalior: 70 lakh stolen from former mp ramsevak singh gurjar son house | कांग्रेस नेता के घर वारदात, डुप्लीकेट चाबी से खोला गया लॉकर, 70 लाख की चोरी

चोरों ने कांग्रेस के वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद के घर ही हाथ साफ कर दिया।

Highlightsपूर्व सांसद रामसेवक सिंह के घर वारदात।पूर्व सांसद के यहां 70 लाख की चोरी।डुप्लीकेट चाबी से चोरों ने खोली गई अलमारी।

ग्वालियर स्थित माधवनगर में कांग्रेस नेता रामसेवक सिंह के बेटे धर्मवीर सिंह गुर्जर के घर चोरी हो गई। इस घटना में चोर लगभग 70 लाख रुपये लेकर फरार हो गए, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है।

चोरों का अब तक सुराग नहीं

स्थानीय पुलिस को सोमवार की सुबह वारदात की जानकारी दी गई, लेकिन फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और स्निफर डॉग की मदद के बावजूद अब तक चोरों का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर बाउंड्री वॉस को फांदकर घर में घुसे थे। पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है।

दिवाली के मौके पर पत्नी गई थी मायके

पूर्व सांसद रामसेवक के बेटे अपने परिवार के साथ यहां बंगले में रहते हैं। दिवाली के मौके पर उनकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी और घर में ताला था। सुबह जब ताला टूटा मिला, वहीं घर का सामान बिखरा पड़ा था। चोर डुप्लीकेट चाबी की मदद से अलमारी के लॉकर में रखे 35 लाख के गहने और 35 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए।

कोरोना की चपेट में मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 597 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 1,84,524 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,092 हो गई है।

राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 714 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 499, उज्जैन में 98, सागर में 128, जबलपुर में 213 एवं ग्वालियर में 169 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।

प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 141 नये मामले भोपाल जिले में आए हैं, जबकि इंदौर में 89 ,ग्वालियर में 27, सागर में 31 और जबलपुर में 29 नए मामले आए। प्रदेश में कुल 1,84,524 संक्रमितों में से अब तक 1,72,436 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 8,996 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। सोमवार को 745 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Web Title: Gwalior: 70 lakh stolen from former mp ramsevak singh gurjar son house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे