नई दिल्ली, 1 सितंबर: सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। यह गुरुग्राम में डगांव के खेड़कीदौला में जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है।
इसके अलावा वाड्रा की कंपनी डीएलएफ और ओमकारेश्वर प्रॉपर्टीज के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
यह मामला आईपीसी की धारा धारा 13, 420, 120बी, 467,468, 471 के तहत दर्ज किया गया है। बता दें कि इससे पहले यूपीए सरकार के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 42 करोड़ रुपये के अज्ञात आय के मामले में नोटिस दिया था।
यह मामला स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी से जुड़ा हुआ था। इसमें वाड्रा के पास 99 फीसदी का मालिकाना हक है।